18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 में विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर बरसे रन, टॉप 10 में केवल एक भारतीय

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जमाया. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 128 गेंदों का सामना किया, जिसमें 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बने, तो कई रिकॉर्ड टूटे. लेकिन रन बनाने के मामले में विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. सर्वोच्च स्कोर के मामले में टॉप 10 में 9 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, तो सूची में एक मात्र भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहा है.

वर्ल्ड कप 2023 में मैक्सवेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जमाया. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 128 गेंदों का सामना किया, जिसमें 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेली थी. टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर बनाने के मामले में मैक्सवेल टॉप पर रहे.

मिशेल मार्श सूची में दूसरे स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 132 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 177 रन की पारी खेली.

Also Read: Cricket World Cup: हार के बाद PM मोदी ने बढ़ाया भारत का मनोबल, ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली 174 रनों की विस्फोटक पारी

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डी कॉक ने भी वर्ल्ड कप में कई यादगार पारी खेली. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 174 रनों की जो विस्फोटक पारी खेली, उसे हमेशा याद रखा जाएगा. डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 140 गेंदों का सामना किया, जिसमें 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 174 रन बनाए थे.

डेविड वॉर्नर और डेविड कॉनवे के बल्ले से भी बरसे रन

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेविड कॉनवे के बल्ले से भी जमकर रन निकले. डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से कुल 163 रन बनाए. सर्वोच्च स्कोर करने के मामले में वॉर्नर चौथे नंबर पर रहे. जबकि डेविड कॉनवे नंबर पांच पर रहे. कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 121 गेंदों में 19 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 152 रन बनाया.

वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर करने के मामले में टॉप 10 में केवल रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर करने के मामले में टॉप 10 में केवल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 84 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से कुल 131 रनों की पारी खेली थी.

वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

ग्लेन मैक्सवेल – 201 रन

मिशेल मार्श – 177 रन

डी कॉक – 174 रन

डेविड वॉर्नर – 163 रन

डेविड कॉनवे – 152 रन

डेविड मलान – 140 रन

ट्रेविस हेड – 137 रन

डेरिल मिशेल – 134 रन

रासी वैन डेर डुसेन – 133 रन

रोहित शर्मा – 131 रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें