World Cup 2023: मैच नहीं मिलने पर निराश रांची के खेलप्रेमी, कहा- अमिताभ चौधरी होते तो जरूर मिलती मेजबानी
World Cup 2023: रांची में विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम, फाइव स्टार होटल और एयरपोर्ट की सुविधा होने के बावजूद विश्व कप की मेजबानी नहीं मिली. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है यदि अभी अमिताभ चौधरी जिंदा होते, तो रांची को विश्व कप के मैच जरूर मिलते.
खेल संवाददाता, रांची: आईसीसी वनडे विश्व कप अक्तूबर-नवंबर में भारत में होगा. मंगलवार को जारी इसके शेड्यूल में जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम नहीं होने से झारखंड के पूर्व और वर्तमान रणजी क्रिकेटरों, खेलप्रेमियों में निराशा है. मेजबान क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सहयोग से क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के वेन्यू का चुनाव भले ही आईसीसी ने किया हो, लेकिन जेएससीए जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्टेडियम को एक मैच की मेजबानी भी नहीं मिलना राज्य के क्रिकेट प्रेमियों के गले नहीं उतर रही है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है यदि अभी अमिताभ चौधरी जिंदा होते, तो रांची को विश्व कप के मैच जरूर मिलते. इस बारे में पूर्व रणजी खिलाड़ियों ने अपने विचार भी रखे.
अमिताभ चौधरी की कमी खल रही है
80 के दशक के दिग्गज रणजी क्रिकेट प्रदीप खन्ना के अनुसार जेएससीए को अमिताभ चौधरी की कमी खल रही है. यही कारण है कि रांची को न तो विश्व कप के मैचों की मेजबानी मिली और न ही यहां आईपीएल का कोई मैच हुआ. जेएससीए में पहले जितने भी मैच हुए, सभी सफलतापूर्वक संपन्न हुए. वर्तमान कमेटी में नेतृत्व की कमी साफ दिख रही है. अमिताभ चौधरी के जाने के बाद जेएससीए पूरी तरह बिखरा हुआ दिख रहा है.
उनकी बीसीसीआई में पहुंच थी
झारखंड की ओर से खेलनेवाले पूर्व रणजी क्रिकेटर आदिल हुसैन कहते हैं कि अमिताभ चौधरी बीसीसीआई के संयुक्त सचिव थे और उनकी बोर्ड में अच्छी पकड़ भी थी. अभी अगर वह जिंदा होते, तो इसका फायदा जेएससीए को जरूर मिलता. अमिताभ चौधरी किसी भी लेवल पर जाकर बात कर सकते थे. जेएससीए कई मैचों का सफल आयोजन कर चुका है. इसलिए इसे विश्व कप के मैच की मेजबानी नहीं मिलना यहां के क्रिकेट प्रेमियों को निराश करती है.
विश्व कप का मैच होना गर्व की बात
पूर्व रणजी क्रिकेटर एसपी गौतम कहते हैं कि रांची में विश्व स्तरीय स्टेडियम है. यदि यहां विश्व कप का मैच होता, तो राज्यवासियों के लिए गर्व की बात होती. जरूरी नहीं कि जेएससीए को भारत के मैच की मेजबानी ही दी जाती. किसी भी देश का मैच यहां होना चाहिए था, तभी यहां खेल को और बढ़ावा मिलता. बीसीसीआई भी चाहता है कि देश के छोटे शहरो में क्रिकेट का विकास हो. झारखंड ही नहीं ओड़िशा को भी एक-दो मैचों की मेजबानी दी जानी चाहिए थी.
जेएससीए की स्थिति दयनीय होती जा रही
पूर्व रणजी क्रिकेटर अजातशत्रु का मानना है कि अमिताभ चौधरी के गुजरने के बाद जेएससीए की स्थित दयनीय हो गयी है. पदाधिकारी प्रभावहीन हो गये हैं. रांची में विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम, फाइव स्टार होटल और एयरपोर्ट की सुविधा होने के बावजूद विश्व कप की मेजबानी नहीं मिलना काफी दुखदायी है. जेएससीए की वर्तमान कमेटी आईपीएल का मैच भी नहीं करवा सकी. एमएस धोनी ने दुनिया में झारखंड की जो छवि बनायी थी, वह भी धूमिल होती जा रही है.
Also Read: World Cup 2023: मोहाली में वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं होने पर बवाल, कांग्रेस बोली ‘आप’ की नाकामी