15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य को हासिल करने में फिसड्डी रहा है भारत

एकदिवसीय विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत की चिंता बढ़ गयी है, क्योंकि फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को डेंगू होने का संदेह है और उनका रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्तूबर को होनेवाले मैच से भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 का आगाज करेगी. मैच चेन्नई में है. टीम इंडिया ओपनिंग मैच को खास बनाने के लिए जोरदार तैयारी कर रही है. विश्व कप में हालांकि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. दोनों ने विश्व कप में 12 मैच खेले हैं, इनमें से ऑस्ट्रेलिया आठ मैच जीतने में सफल रहा है. भारत को सिर्फ चार में जीत मिली है. इसमें भी खास बात यह है कि भारत को चार में से तीन में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत मिली है. सिर्फ एक बार 2011 विश्व कप के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था.

विश्व कप में चार में से तीन जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली

  • 13 जून,1983 को दूसरी पारी में 162 से हारे

  • 118 से जीते पहली पारी में 20 जून, 1983

  • 01 रन से हारे दूसरी पारी में 9 अक्तूबर, 1987

  • 56 रन से जीते पंहली पारी में 22 अक्तूबर,1987

  • 01 से हारे दूसरी पारी में 01 मार्च,1992

  • 16 से हारे दूसरी पारी में 27 फरवरी,1996

  • 77 से हारे दूसरी पारी में 4 जून, 1999

  • 9 विकेट से हारे पहली पारी में 15 फरवरी, 2003

  • 125 रन से हारे दूसरी पारी में 23 मार्च, 2003

  • 5 विकेट से जीते दूसरी पारी में 24 मार्च, 2011

  • 95 रन से हारे दूसरी पारी में 26 मार्च, 2015

  • 36 रन से जीते पहली पारी में 9 जून, 2019

गिल को डेंगू, ऑस्ट्रेलिया मैच तक स्वस्थ होने की उम्मीद

एकदिवसीय विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत की चिंता बढ़ गयी है, क्योंकि फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को डेंगू होने का संदेह है और उनका रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है. गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं, तो ईशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने हालांकि अब तक उनकी बीमारी की प्रकृति की पुष्टि नहीं की है. बीसीसीआइ ने मेडिकल अपडेट में कहा कि वह बीमार है, मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही बेहतर हो जायेगा. हमें मेडिकल टीम के अपडेट के लिए इंतजार करना पड़ेगा. कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैच के दिन गिल पर फैसला किया जायेगा.

Also Read: World Cup 2023: विश्व कप में अब तक की टॉप 5 पारियां और गेंदबाजी आंकड़े

सचिन श्रेष्ठ बल्लेबाज

194 रन बनाये हैं सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैचों में, 90 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.

107 और 91 रन क्रमश: बनाये हैं कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैचों में

02 भारतीय बल्लेबाज धवन (117 रन) व जडेजा (100*) शतक लगाने में सफल रहे हैं विश्व कप में कंगारुओं के खिलाफ

कपिल बेस्ट गेंदबाज

09 विकेट झटके हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में कुल पांच मैच खेल कर. 43 रन पर पांच विकेट कपिल का बेस्ट प्रदर्शन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें