21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: ‘किस्मत के भरोसे 1983 वर्ल्ड कप जीता था भारत’, वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा दावा

कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983 में इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. हालांकि इस जीत पर अब वेस्टइंडीज के दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है.

साल 1983 भारतीय क्रिकेट के इतिहास के लिए काफी अहम था. इसी साल भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप कपिल देव की कप्तानी में अपने नाम किया था. हालांकि भारत के इस जीत पर अब वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज सर एंडी रॉबर्ट्स ने बड़ा बयान दिया है. एंडी ने कहा कि भारतीय टीम ने अपना पहला वर्ल्ड कप किस्मत के भरोसे जीता था. रॉबर्ट्स का यह बयान उस वक्त आया है. जब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज गई है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 के दौड़ से बाहर हो गई है.

एंडी रॉबर्ट्स ने दिया बड़ा बयान

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रॉबर्ट्स ने कहा, “हां हम टीम इंडिया से इस वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गए थे. हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट अनिश्चतताओं का खेल है. आप इस खेल में कभी जीतते हैं और कभी हारते हैं. हम इस खेल में हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं. 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में हमें एक बेहतर टीम ने नहीं हराया था. लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आपको मैच की अवधि के दौरान शीर्ष पर रहना होता है और हम नहीं रह पाए. रॉबर्ट्स के अनुसार हम निश्चित रूप से एक बेहतर टीम थे और शानदार फॉर्म में थे. हम खराब प्रदर्शन के कारण वह वर्ल्ड कप हारे 1983 में भारत की किस्मत अच्छी थी.

लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम साल 1983 में कमाल की फॉर्म में थी. इससे पहले साल 1975 और 1979 का वर्ल्ड कप कैरेबियाई टीम अपने नाम कर चुकी थी. 1983 में भी कैरेबियाई टीम जिस तरह से खेल रही थी. उनका चैंपियन बनना काफी आसान लग रहा था. हालांकि कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में मजबूत वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप भारत को जिताया.

Also Read: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल को बैटिंग टिप्स देते नजर आए Virat Kohli, वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें