जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा – ‘इंडिया से बेहतर पाकिस्तान…’

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. मियांदाद ने कहा कि अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता.

By Saurav kumar | June 19, 2023 12:16 PM

भारत में इस साल वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इस वर्ल्ड में पाकिस्तान की टीम आएगी या नहीं अबतक यह साफ नहीं हो सका है. इसे लेकर आए दिन दोनों मुल्कों से बयानबाजी हो रही है. अब इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने बड़ा बयान दिया है. मियांदाद ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में तब तक नहीं जाना चाहिए जब तक भारतीय टीम पाकिस्तान में आकर मुकाबला नहीं खेल ले.   

वर्ल्ड कप खेलने भारत न जाए पाकिस्तान

मीडिया मे चल रही खबरों के अनुसार आईसीसी वनडे विश्व कप के कार्यक्रम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से भिड़ना है. हालांकि अब इस पर पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद ने कहा कि ‘पाकिस्तान 2012 और यहां तक कि 2016 में भारत गया और अब भारतीयों की बारी है कि वे यहां आएं. अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता, यहां तक कि वर्ल्ड कप भी नहीं. हम हमेशा भारत के साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन वे कभी इसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते.’

भारत नहीं जाने से पाकिस्तान को नहीं पड़ेगा कोई फर्क

मियांदाद ने कहा, ‘पाकिस्तान का क्रिकेट बड़ा है. हम अब भी स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं जाते हैं तो इससे हमें कोई फर्क पड़ता है.’ भारत ने पिछली बार 50 ओवर के एशिया कप के लिए 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेली गई है.’

खेलों को राजनीति से नहीं मिलाना चाहिए

मियांदाद का मानना है कि खेलों को राजनीति से नहीं मिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से कहता आया हूं कि क्रिकेट ऐसा खेल है जो लोगों को करीब लाता है और देशों के बीच गलतफहमी और शिकायतों को दूर कर सकता है.’ मियांदाद ने आगे कहा कि ‘अगर एशिया कप के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं आ सकती है तो अब समय आ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट इस पर कड़ा रुख अपनाए’.

Also Read: Watch: बेन स्टोक्स के चक्रव्यू को नहीं भेद पाएं उस्मान ख्वाजा, देखिए कैसे हुए आउट

Next Article

Exit mobile version