15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: चार साल बाद फिर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने, देखें कौन किसपर भारी

इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है. टी20 विश्व कप भी इंग्लैंड ने ही जीता था. अहमदाबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है और इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी जमात है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Live Streaming) का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के साथ इस महाकुंभ का आगाज हो जाएगा. 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए थे. जिसमें बाउंड्री काउंटिंग के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. चार साल के बाद फिर से दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी, तो क्रिकेट प्रेमियों को उसी मुकाबले की उम्मीद होगी.

कब और खेला जाएगा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा.

फ्री में कहां देखें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का मैच

इंग्लैंड और न्यूजलैंड के मैच के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 के सारे मैच को आप घर पर फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप इंस्टाल करना होगा. हॉटस्टार पर आप वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे. ओटीटी के अलावा टीवी पर मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नंबर 1 पर देख सकते हैं.

Also Read: World Cup 2023: रोहित शर्मा के फोन में नहीं है इंस्टा और ट्विटर, बताया समय की बर्बादी, जानें कौन करता है पोस्ट

इंग्लैंड वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार

इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है. टी20 विश्व कप भी इंग्लैंड ने ही जीता था. अहमदाबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है और इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी जमात है. इसके अलावा बेन स्टोक्स भी संन्यास का फैसला वापिस लेकर लौट आये हैं. घुटने की दिक्कत के कारण वह भले ही बतौर गेंदबाज उतना योगदान नहीं दे सकेंगे लेकिन बड़े मैचों में वह कमाल करने में माहिर हैं.

Also Read: World Cup : महेंद्र सिंह धौनी कप्तान नहीं फिल्म डायरेक्टर हैं, जानिए रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों कहा…

अबतक न्यूजीलैंड की टीम नहीं जीत पाई वर्ल्ड कप

आईसीसी विश्व कप नहीं जीत सकी न्यूजीलैंड टीम के सामने कई समस्यायें हैं. कप्तान केन विलियमसन अभ्यास मैच खेलने के बावजूद पहला मैच नहीं खेल पायेंगे. वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं. दोनों सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मिलेगा फायदा

पिछले दो विश्व कप फाइनल (2019 और 2022) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, डेविड मलान और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी हैं. इन सभी को आईपीएल में खेलने का फायदा मिलेगा. मोईन अली, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के रूप में उनके पास बेहतरीन हरफनमौला भी हैं. गेंदबाजी में मार्क वुड के पास रफ्तार और आईपीएल का अनुभव है. स्पिन का जिम्मा आदिल रशीद संभालेंगे. इंग्लैंड को 2019 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. वह रिजर्व के रूप में टीम में हैं.

लगातार अच्छे प्रदर्शन से न्यूजीलैंड की टीम का हौसला बुलंद

विलियमसन और साउदी के अनुभव की न्यूजीलैंड को कमी खलेगी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से उसके हौसले बुलंद होंगे. न्यूजीलैंड टीम 2015 और 2019 वनडे विश्व कप तथा 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची. डेरिल मिशेल फॉर्म में हैं और शीर्षक्रम पर डेवोन कोंवे जैसा बेहतरीन बल्लेबाज है. कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का खराब फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है. उनके पास जिम्मी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. विल यंग ने इस साल वनडे में 14 मैचों में 578 रन बनाये और तीसरे नंबर पर वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी में टीम को साउदी की कमी खलेगी लेकिन मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन टीम में हैं.

टीमें इस प्रकार

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन.

न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोंवे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें