22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 का काउंटडाउन शुरू, इस दिन शुरू होगी टिकटों की बिक्री, जानें घर बैठे कहां खरीदें ऑनलाइन टिकट

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. बीसीसीआई वर्ल्ड कप के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिए दो ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म को सौंपने के लिए तैयार है, जिसमें Paytm और BookMyShow शामिल हैं.

World Cup 2023 Online Tickets: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल अक्टूबर-नबंवर के महीने में होना है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन बीसीसीआई ने कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव के लिए आईसीसी को कहा है और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा. इस बीच वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. खबरों के मानें तो जल्द ही टूर्नामेंट के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी. यहां हम बता रहे हैं कि आप घर बैठे कहां मैच की टिकट खरीद सकते हैं.

Paytm और BookMyShow पर ऑनलाइन बेचे जाएंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 के लिए ई-टिकट की बिक्री 10 अगस्त से शुरू हो सकती है. बीसीसीआई ने इसको लेकर दो बड़ी ऑनलाइन टिकट बेचने वाली कंपनियों भी फाइनल कर ली है. Paytm और BookMyShow पर फैंस घर बैठे ही टिकट खरीद सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम और बुक माय शो पर वर्ल्ड कप के आधे-आधे मैचों की टिकट बेचे जाएंगे. हालांकि, बीसीसीआई या आईसीसी की तरफ से टिकटों की बिक्री को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट बुक माय शो पर

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच और फाइनल के मैच के टिकट बुक माय शो पर मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल मैच के टिकट पेटीएम पर उपलब्ध होंगे. ई-टिकट खरीदने के बाद क्रिकेट फैंस को मैच देखने के लिए स्टेडियम जाकर वहां से असली टिकट लेना होगा, वहीं उसके बिना स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा. इस बार फैंस को स्टेडियम में पानी की बोतलें मुफ्त मिलेंगी. आईसीसी ने हाल ही में उन सभी 12 स्थानों का दौरा किया था, जहां अंतरिम रूप से विश्व कप मैच और प्री-टूर्नामेंट खेल आयोजित किए जाएंगे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में राज्य संघों के साथ बैठक के बाद कहा कि टिकटों की बिक्री पुनर्निर्धारण की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरू होगी. उन्होंने 31 जुलाई तक प्रत्येक राज्य निकाय को अपनी अंतिम टिकट कीमतों के बारे में भारतीय बोर्ड को सूचित करने को कहा. शाह ने फिर भी सुझाव दिया था कि दर्शकों को इसके मुख्य कार्यक्रमों के लिए स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए प्रिंट टिकटों की आवश्यकता होगी.

भारत में इन 10 स्थानों पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले

पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत के 10 प्रमुख शहरों में खेले जाएंगे. जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. वहीं हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को इसी मैदान पर होगा.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

  • 5 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

  • 6 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वॉलीफायर-1 – हैदराबाद

  • 7 अक्टूबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- धर्मशाला

  • 8- अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई

  • 9- अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम क्वॉलीफायर-1 हैदराबाद

  • 10- अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- धर्मशाला

  • 11- अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान- दिल्ली

  • 12- अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वॉलीफायर-2 – हैदराबाद

  • 13- अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका – लखनऊ

  • 14- अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

  • 15- अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

  • 16- अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वॉलीफायर-2 – लखनऊ

  • 17- अक्टूबर- साउथ अफ्रीक बनाम क्वॉलीफायर-1 – धर्मशाला

  • 18- अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान- चेन्नई

  • 19- अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

  • 20- अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- बैंगलोर

  • 21- अक्टूबर- इंग्लैंड -साउथ अफ्रीका – मुंबई

  • 22- अक्टूबर- क्वॉलीफायर-1 बनाम क्लॉलीफायर-2 – लखनऊ

  • 23- अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजलैंड- धर्मशाला

  • 24- अक्टूबर- साउथ अफ्रीका बनाम क्वॉलीफायर-2 – दिल्ली

  • 25- अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वॉलीफायर-1 दिल्ली

  • 26- अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम क्वॉलीफायर-2 – बैंगलोर

  • 27- अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – चेन्नई

  • 28- अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 29- अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

  • 30- अक्टूबर- अफगानिस्तान बनाम क्वॉलीफायर-2 – पुणे

  • 31- अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

  • 1- नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – पुणे

  • 2- नवंबर- भारत बनाम क्वॉलीफायर-2 – मुंबई

  • 3- नवंबर- अफगानिस्तान बनाम क्वॉलीफायर-1 – लखनऊ

  • 4- नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – अहमदाबाद

  • 4- नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बैंगलोर

  • 5- नवंबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका – कोलकाता

  • 6- नवंबर- बांग्लादेश बनाम क्वॉलीफायर-2 – दिल्ली

  • 7- नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

  • 8- नवंबर- इंग्लैंड बनाम क्वॉलीफायर-1 – पुणे

  • 9- नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम क्वॉलीफायर-2- बैंगलोर

  • 10- नवंबर- साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

  • 11- नवंबर- भारत बनाम क्वॉलीफायर-1 – बैंगलोर

  • 12- नवंबर- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

  • 12- नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश- पुणे

  • 15- नवंबर- सेमीफाइनल-1 – मुंबई

  • 16- नवंबर- सेमीफाइनल-2 – कोलकाता

  • 19- नवंबर – फाइनल- अहमदाबाद

Also Read: VIDEO: एयरहोस्टेस ने फ्लाइट में सोते हुए MS Dhoni का चुपके से बनाया वीडियो, फैंस ने सुनाई खरी खोटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें