Loading election data...

World Cup 2023: आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को सता रहा सुरक्षा का डर, अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहता मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया नजम सेठी ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 और अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. नजम सेठी ने कहा कि हम भारत के खिलाफ अहमदाबाद में सुरक्षा को देखते हुए मुकाबला नहीं खेलना चाहते हैं.

By Saurav kumar | June 18, 2023 9:04 AM

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आए दिन कुछ न कुछ बयान दिया जा रहा है. पीसीबी के इन बयानों से अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएगी या नहीं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया नजम सेठी ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 और अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. नजम सेठी ने कहा कि हम भारत के खिलाफ अहमदाबाद में सुरक्षा को देखते हुए मुकाबला नहीं खेलना चाहते हैं.

अहमदाबाद में मुकाबला नहीं खेलना चाहता है पाकिस्तान

आतंकवाद का पनाहगार माने जाने वाला पाकिस्तान अब सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है. पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान अहमदाबाद में मुकाबला नहीं खेलना चाहता है और इसके लिए हमने आईसीसी के सामने अपनी चिंताएं भी रखी है. बीसीसीआई चाहती है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 लाख लोगों के बीच हो पर इतने सारे लोग के बीच सुरक्षा का खतरा भी हो सकता है. ऐसे में इसपर सरकार फैसला लेगी’.

सरकार लेगी टीम को भेजने का फैसला

सेठी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कह, ‘जहां तक भारत और पाकिस्तान की बात है, न तो पीसीबी और न ही बीसीसीआई निर्णय ले सकते हैं. इसमें संबंधित सरकारें ही निर्णय ले सकती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हमारी सरकार को फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कहां खेलेंगे. हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘समय आने पर यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी की हम कहां खेल सकते है. हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा.’

Also Read: Ashes 2023: इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ इस खास अंदाज में ख्वाजा ने मनाया जश्न, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version