14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: भारत के इस स्टेडियम में नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान, PCB वेन्यू में चाहता है बदलाव

इसी साल अक्टूबर में भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. पाकिस्तान की टीम इस आयोजन में शामिल होगी या नहीं यह अब भी एक सवाल ही है. एशिया कप की मेजबानी पर खींचतान के बीच पाकिस्तान ने भी वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. हालांकि हाईब्रिड मॉडल पर एशिया कप का शेड्यूल जारी हो गया है.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होने वाला है. यह आयोजन 5 अक्टूबर से 3 नवंबर तक भारत के विभिन्न स्टेडियमों में होगा. यह चौथी बार होगा जब यह मार्की टूर्नामेंट भारत में खेला जायेगा. भारत ने अतीत में पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश के साथ विश्व कप की सह-मेजबानी की थी. इस बड़े आयोजन में पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. बीसीसीआई के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद पीसीबी भी नाटक कर रहा है.

पाकिस्तान की नौटंकी जारी

बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया था. इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाईब्रिड मॉडल पर एशिया कप के आयोजन का फैसला किया, जहां अधिकतर मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. पाकिस्तान में केवल चार मैच खेले जायेंगे. इसके बाद पाकिस्तान ने भी सुरक्षा का हवाला देकर भारत के दौरे से इनकार किया है.

Also Read: Asia Cup 2023: Virat Kohli का दिखा अलग स्वैग, तो रोहित ने दिखाएं अपने तेवर, एशिया कप 2023 का प्रोमो जारी
दो वेन्यू में बदलाव चाहता है पीसीबी 

ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तान टूर्नामेंट में दो मैचों के लिए वेन्यू में बदलाव के लिए कह रहा है. जबकि आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक सामने नहीं आया है. कई रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अहमदाबाद में भारत का सामना करेगा. इसके अलावा चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ना है. क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दो मैचों के वेन्यू में बदलाव की मांग कर रहा है.

अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान

पीसीबी के कुछ अधिकारियों का मानना ​​है कि भारत ने जानबूझकर उन जगहों पर मैचों का प्रस्ताव रखा है जहां पाकिस्तान टीम को पिच की स्थिति, अभ्यास सुविधाओं और यात्रा व्यवस्था से संबंधित चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आईसीसी ने अभी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी नहीं किया है. हालांकि, ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दूसरे का सामना करेंगे. भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें