18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान टीम! पीएम शहबाज शरीफ ने किया बड़ा ऐलान

भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों जोरों पर चल रही है. हालांकि वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान का ड्रामा जारी है. पाक टीम कोेे भारत भेजने को लेकर अब पाक पीएम शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है.

भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों जोरों पर चल रही है. हालांकि वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान का ड्रामा जारी है. वनडे वर्ल्ड कप ऐलान के बाद पीसीबी ने बयान देते हुए कहा था कि पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी या नहीं इस पर फैसला पाकिस्तान की सरकार करेगी. अब वर्ल्ड कप के तैयारियों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाक टीम को भारत भेजने को लेकर बड़ा फैसला किया है. पाक पीएम ने इसके लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है. इस कमेटी की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे.

हाई लेवल कमेटी बनाई गई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाक टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने के फैसले के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है. यह कमेटी भारत और पाकिस्तान के बीच संबंदों के सभी बातों पर विचार विमर्श करेगी. पाकिस्तान पीएम द्वारा बनाई गई यह कमेटी खेल और नीति को अलग रखने की सरकार की नीति पर भी विचार करेगी. इसके अलावा बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में बनाई गई यह कमेटी पाकिस्तानी प्लेयर्स, अधिकारियों और फैंस और मीडिया के लिए भारत में स्थिति और उनके लिए किए गए इंतजामों का पता लगाएगी और इसपर चर्चा करेगी. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के दौरान पांच मैदानों पर अपने मुकाबले खेलने हैं. इसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु शामिल हैं.

कमेटी में कौन-कौन हैं शामिल

पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ द्वारा बनाई गई कमेटी में बिलावल भुट्टों के अलावा खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी शामिल हैं. पाक कैबिनेट के संबंधित मंत्रियों ने पीसीबी को पहले ही संकेत दिए हैं कि वर्ल्ड कप से पहले एक उच्च स्तरीय जांच समिति भारत जाकर पाकिस्तान के होने वाले सभी मैच स्थलों का निरीक्षण करेगा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ और मुख्य संचालन अधिकारी सलमान तासीर आईसीसी की बैठक में भाग लेने के लिए डरबन जाएंगे. यहां अशरफ भारत के सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बार-बार अपनी टीम को भेजने से इनकार करने का मुद्दा उठा सकते हैं.

Also Read: Ashes 2023: तीसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें