13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: भारत में जबर्दस्त स्वागत से अभिभूत हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम करीब सात साल बाद भारत आयी है. टीम का भारत में भव्य स्वागत किया गया. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपने स्वागत से अभिभूत हैं. सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं.

सात साल बाद भारत आने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर यहां हुए जबर्दस्त स्वागत से अभिभूत हैं और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इसके बारे में कहा, ‘जबर्दस्त, मजा आ गया.’ इससे पहले हवाई अड्डे पर भारतीय प्रशंसकों की जबां पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का नाम था. बाबर आजम एंड कंपनी के यहां पहुंचते ही भारत में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ट्रेंड करने लगी और दोनों मुल्कों के बीच तनाव मानों लोग भूल ही गए. मोहम्मद नवाज और सलमान आगा के अलावा पूरी पाकिस्तानी टीम पहली बार भारत आई है.

हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत

पाकिस्तानी टीम के एक सूत्र ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि लोग मैदान पर आयेंगे लेकिन हवाई अड्डे पर इस तरह के स्वागत की कल्पना नहीं की थी. वे टीम के इंतजार में खड़े थे और यह देखकर बहुत अच्छा लगा.’ कप्तान बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हैदराबाद में मिले प्यार से अभिभूत हूं.’ वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने लिखा, ‘हमारा जबर्दस्त स्वागत.’ पाकिस्तान ने आगमन के 12 घंटे के भीतर अभ्यास किया.

Also Read: World Cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ

पाकिस्तान का पहला अभ्यास मैच शुक्रवार को

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहला अभ्यास मैच खेलना है, लिहाजा खिलाड़ियों ने आने के 12 घंटे के भीतर ही मैदान पर वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया. बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद सबसे पहले नेट पर अभ्यास के लिए आए. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने उन्हें गेंदबाजी की. नसीम शाह की चोट के कारण टीम में वापसी करने वाले हसन अली ने भी गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के मार्गदर्शन में अभ्यास किया. टीम ने ढाई घंटा मैदान पर बिताया.

पाकिस्तानी टीम के दस्तरखान में बटर चिकन और मटन करी

पाकिस्तानी टीम को यहां चिकन, मटन और मछली से बने व्यंजन परोसे जायेंगे क्योंकि भारत में सभी 10 प्रतिभागी टीमों को ‘बीफ’ नहीं परोसा जायेगा. टीम के डाइट चार्ट में लैंब चॉप, मटन करी, बटर चिकन और भुनी हुई मछली शामिल है. इसके साथ ही बासमती चावल, स्पैगेटी, पुलाव, हैदराबादी बिरयानी भी परोसी जायेगी.

Also Read: World Cup 2023: एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से कपिल की जांबाज पारी तक, जानें पिछले 12 वर्ल्ड कप की रोचक बातें

टीम की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैदराबाद पुलिस

पाकिस्तान की टीम को हैदराबाद में प्रवास के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारी अपनी तरफ से किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का बुधवार को यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया। टीम लगभग दो सप्ताह तक इस शहर में रहेगी.

त्योहारी सीजन में पुलिस की बढ़ गयी है परेशानी

त्योहारों का समय होने के कारण हैदराबाद पुलिस को अतिरिक्त समय तक काम करना पड़ रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान का पहला अभ्यास मैच दर्शकों के बिना खेला जाएगा क्योंकि पुलिस इस मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कर सकती. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी टीम को मिली सुरक्षा से पूरी तरह संतुष्ट है.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स

3 अक्टूबर का अभ्यास मैच देख सकेंगे दर्शक

पीसीबी के सूत्रों ने कहा, ‘स्टेडियम हो या होटल, हमारी टीम सुरक्षा व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट है.’ शुक्रवार को होने वाले अभ्यास मैच के लिए केवल 200 पुलिसकर्मियों की जरूरत पड़ेगी लेकिन तीन अक्टूबर को होने वाले अगले अभ्यास मैच में जब दर्शकों की वापसी होगी तो फिर 800 पुलिसकर्मियों की जरूरत पड़ेगी. हैदराबाद पुलिस के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘पाकिस्तान सहित प्रतियोगिता में भाग ले रही किसी भी टीम के लिए खतरा नहीं है लेकिन आपको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी. पाकिस्तान की टीम लंबे अर्से बाद यहां आई है इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. सभी टीमों की सुरक्षा समान रूप से महत्वपूर्ण है.’

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें