World Cup 2023 Photos: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जमकर बहाया पसीना
आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 काआगाज हो चुका है. भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. इससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर यह है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बीमार हो गये हैं और वह कुछ शुरुआती मुकाबले से चूक सकते हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. शुभमन गिल को डेंगू होने की खबरों के बीच भारतीय खिलाड़ियों ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया.
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप मैच से पहले दो अलग-अलग सत्रों में बल्लेबाजी का अभ्यास किया और इस दौरान उन्होंने टी20 अंदाज में बेखौफ बल्लेबाजी की. अधिकतर खिलाड़ी अभ्यास सत्र में शामिल थे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान नेट अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखे हुए थे. वह मैदान में श्रेयस अय्यर के साथ 10 मिनट तब बात करते दिखे. रोहित अय्यर को पुल और हुक शॉट को सही से खेलने के बारे में बता रहे थे. उनके साथ टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी थे.
सूर्यकुमार ने नेट सत्र में अपने टी20 प्रारूप के शॉट पर अभ्यास किया. वह कलाई की मदद से स्क्वायर के क्षेत्र में शॉट लगाने के साथ बायें हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने की गेंदों पर ‘सुपला’ शॉट भी खेलते दिखे. वह एक नेट पर अपना सत्र पूरा करने के बाद दूसरे नेट पर अभ्यास करने लगे.
नेट सत्र में ईशान किशन हालांकि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे थे. शुभमन गिल के बीमार होने के बाद ईशान को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि किशन को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी पड़े.
विराट कोहली के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाजों को भी बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की गेंदों का सामना करने में परेशानी हो रही थी. एक तरह से यह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के लिए अच्छी बात है. जब भारतीय दिग्गज उनका सामना नहीं कर पा रहे थे तो और कोई क्या करेगा.
पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी आराम से भारतीय तेज गेंदबाजों को आसानी से झेल रहे थे. कोहली बेहतरीन शॉट खेल रहे थे. संभवत: यह विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. इस टीम में कोहली के अलावा केवल रविचंद्रन अश्विन ही हैं जो 2011 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं.
अब थोड़ी बात शुभमन गिल की कर लेते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी कि गिल का शुक्रवार को डेंगू के लिए टेस्ट किया जाएगा और पूरी मीडिया बिरादरी में यह बात आग की तरह फैल गयी कि गिल डेंगू से पीड़ित हो गये हैं और वर्ल्ड कप के कई शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.
भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन , सूर्यकुमार यादव.
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, दोपहर दो बजे से मैच.
11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर दो बजे से मैच.
14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर दो बजे से मैच.
19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर दो बजे से मैच.
22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर दो बजे से मैच.
29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर दो बजे से मैच.
02 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर दो बजे से मैच.
05 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन, कोलकाता, दोपहर दो बजे से मैच.
12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, दोपहर दो बजे से मैच.