आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) में अबतक 6 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. सभी 10 टीमें एक-एक मैच खेल चुके हैं. जबकि न्यूजीलैंड और नीदरलैंड ने अबतक दो-दो मैच खेल लिए हैं. 6 मुकाबले पूरे होने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देख जा रहा है.
लगातार दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड टॉप पर
न्यूजीलैंड की टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 अबतक सबसे शानदार रहा है. किवी टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदने के बाद अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को भी 99 रनों के बड़े अंतर से हराया. लगातार दो जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड के दो जीत के बाद दो अंक हो चुके हैं और नेट रन रेट +1.958 है.
लगातार दो हार के बाद भी नीदरलैंड 8वें स्थान पर
वर्ल्ड कप में पहली जीत के लिए तरस रही नीदरलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर पहुंच गई है. लगातार दो हार के बाद उसके शून्य अंक हैं और नेट रन रेट -1.800 है. नीदरलैंड को पाकिस्तान के हाथों पहली हार मिली थी. पाकिस्तान ने उसे 81 रन से हराया था. फिर न्यूजीलैंड ने भी उसे 99 रन से हराया.
विस्फोटक जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका नंबर दो पर
वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ विस्फोट जीत दर्ज की थी. जिसका लाभ उसे प्वाइंट्स टेबल में मिला है. दक्षिण अफ्रीका +2.040 नेट रन रेट और दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 428 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली, फिर श्रीलंका को 326 पर रोक दिया. इस तरह से अफ्रीका ने पहले मैच में 102 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.
Also Read: World Cup 2023: विश्व कप में जब-जब भारतीय टीम ने पहला मैच जीता, सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची
पाकिस्तान नंबर तीन और बांग्लादेश चौथे स्थान पर
वर्ल्ड कप में एक-एक मैच जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और बांग्लादेश की टीम चौथे नंबर पर बनी हुई है. पाकिस्तान के दो अंक और नेट रन रेट +1.620 है. जबकि बांग्लादेश के दो अंक और नेट रन रेट +1.438 है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था.
Also Read: World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली, वॉर्नर चमके
ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दो अंक और +0.883 नेट रन रेट लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
भारत से हारकर ऑस्ट्रेलिया नंबर 6 पर, इंग्लैंड सबसे आखिरी स्थान पर
भारत से मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम -0.883 नेट रन रेट के आधार पर 6ठे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि अपना पहला मैच हारने के बाद अफगानिस्तान -1.438 नेट रन रेट लेकर 7वें स्थान पर पहुंच गया है. दो हार के बाद नीदरलैंड -1.800 नेट रन रेट के साथ 8वें, श्रीलंका -2.040 नेट रन रेट के साथ नंबर 9 और इंग्लैंड की टीम -2.149 नेट रन रेट के साथ सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.