World Cup 2023 Points Table: 4 लगातार जीत के बाद भी भारत दूसरे नंबर पर, जानें क्यों
भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को रौंदकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत दर्ज की है. इस लगातार जीत के बावजूद टीम इंडिया अंक तालिका में नंबर वन पर नहीं पहुंची. भारत दूसरे नंबर पर है और न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर काबिज है.
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से रौंद दिया है. यह भारत की इस सीजन में चौथी लगातार जीत है. लेकिन इस जीत के बाद भी भारत अंक तालिका में नंबर वन पर नहीं पहुंच पाया. तो आप जानना नहीं चाहेंगे कि वह कौन सी टीम है तो नंबर वन पर काबिज है. वह टीम न्यूजीलैंड की टीम है. न्यूजीलैंड ने भी वर्ल्ड कप के इस सीजन में अब तक चार मुकाबले लगातार जीते हैं और उसका अंक भारत के बराबर 8 है. लेकिन नेट रन रेट के मामले में आगे होने के कारण न्यूजीलैंड अंक तालिका में नंबर वन पर काबिज है. लेकिन इससे भारत को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. भारत लगातार जीतता जा रहा है और जानकारों की मानें तो लीग टीम इंडिया लीग के अपने सभी नौ मुकाबले जीतेगा. भारत और न्यूजीलैंड के अलावा बाकी आठ में से कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जिसे कम से कम एक मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा हो.
टीम इंडिया का अब तक का शानदार सफर
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने 97 गेंदों पर अपना 48वां वनडे शतक बनाया. इससे भारत ने बांग्लादेश की ओर से सेट 257 रन के लक्ष्य को 41.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए, लेकिन स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक जड़ा.
Also Read: World Cup 2023: भारत मैच जीता, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा पर लगा भारी जुर्माना, जानें क्योंभारत और न्यूजीलैंड के 8-8 अंक
अब बात करते हैं प्वाइंट टेबल की. आप सब यह जरूर जानना चाहेंगे कि जब भारत ने अपने सभी चार मुकाबले जीत लिए तो वह अंक तालिका में नंबर वन पर क्यों नहीं है. हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं. जिस प्रकार भारत ने अपने सभी चार मुकाबले जीतकर 8 अंक अर्जित किए हैं, उसी प्रकार न्यूजीलैंड ने भी अपने सभी चार मैच जीतकर 8 अंक हासिल किए हैं. लेकिन नेट रन रेट में न्यूजीलैंड, भारत से थोड़ा आगे है.
भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले का इंतजार
आठ अंकों के साथ भारत का नेट रन रेट +1.659 है, जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.923 है. इसी वजह से अंक तालिका में न्यूजीलैंड भारत से आगे है. अब आपको बता दें कि भारत को अपना पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलफ 22 अक्टूबर को खेलना है. दोनों ही टीमों के लिए यह परीक्षा की घड़ी होगी. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट टेबल में वह पहले नंबर पर पहुंच जाएगा. टीम इंडिया जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रही है उसका टॉप में आना लगभग निश्चित है.
Also Read: Virat Kohli Bowling: 6 साल बाद विराट कोहली ने की गेंदबाजी, फैन्स क्यों बोल रहे हार्दिक पांड्या को थैंक्सतीसरे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका
अंक तालिका पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम नीदरलैंड से हार झेलने के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, पाकिस्तान की टीम दो जीत और चार अंक के साथ चौथे नंबर पर है. पाक टीम का स्कोर प्रोजीज के बराबर है. पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. उसे इस सीजन में न्यूजीलैंड ने हराया है. ऑस्ट्रेलिया अपने तीन में से केवल एक मुकाबला जीत पाया है. ऑस्ट्रेलिया को भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका ने हराया. सबसे मजेदार यह रहा कि इस मजबूत दक्षिण अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड ने नाकों चने चबवा दिए. खैा अब भी अंक तालिका में बहुत बड़े बदलाव की गुंजाइश है.
Also Read: World Cup 2023: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रन का पीछा करते हुए वर्ल्ड कप में जमाया पहला शतक