20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम में बनाई जगह, चोटिल अक्षर पटेल के बदले मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरी समय में वर्ल्ड कप की टीम में बड़ा बदलाव किया है. चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. अश्विन को हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने दो मैच में चार विकेट चटकाए.

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह भारत की क्रिकेट विश्व कप 2023 टीम में शामिल किया गया है. अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच के दौरान चोट लगी थी और ऑलराउंडर प्रतियोगिता के लिए समय पर ठीक होने में विफल रहे. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने दो मैचों में चार विकेट लिए. अश्विन टूर्नामेंट के लिए भारत के स्पिन विकल्प के रूप में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ शामिल हुए. भारत प्रतियोगिता का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

आईसीसी ने दिया अपडेट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वेबसाइट पर जानकारी दी गयी कि रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने कहा, ‘भारत को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में देर से बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. भारत के बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मुकाबले के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के बाद अक्षर पटेल विश्व कप के लिए समय पर ठीक होने में विफल रहे हैं.’

Also Read: World Cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ

अश्विन के लिए होगा तीसरा वर्ल्ड कप

आईसीसी ने आगे कहा कि इसके परिणामस्वरूप स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप के फाइनल में नहीं खेल सके. उनके स्थान पर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नामित किया गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला में एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी वापसी पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. जहां उन्होंने दो मैचों में चार विकेट चटकाए थे. 2011 और 2015 संस्करणों में हिस्सा लेने वाले अश्विन के लिए यह तीसरा विश्व कप होगा और संभवत: आखिरी भी.

वॉशिंगटन सुंदर एशियन गेम्स के लिए चीन होंगे रवाना

अश्विन को भारत की विश्व कप योजना में जगह मिलने के संकेत तब मिले जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के शुरुआती मैच में भारत की पांच विकेट से जीत के बाद देर रात बल्लेबाजी अभ्यास के लिए दौड़ते हुए देखा गया. उन्होंने अपना आखिरी वनडे पिछले साल जनवरी में खेला था. अश्विन का अनुभव वाशिंगटन सुंदर की हरफनमौला क्षमताओं पर भारी पड़ा और उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया. वाशिंगटन अब एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे.

8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

भारत का आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. चेन्नई की पिचें धीमी हैं और स्पिन को मदद मिलती है. अश्विन ने भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस स्थान पर काफी मैच खेले हैं. उनसे एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. वह कप्तान रोहित शर्मा के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. टीम में एकमात्र विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर होने के नाते, अश्विन 115 एकदिवसीय मैचों में 155 विकेट का अनुभव लेकर आए हैं.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स

2011 विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे अश्विन

देखा जाए तो अश्विन और विराट कोहली ही वे दो खिलाड़ी हैं जो भारत के विजयी 2011 विश्व कप अभियान में शामिल थे. दोनों 12 वर्षों बाद क्रिकेट के सबसे भव्य आयोजन में शामिल होंगे. अश्विन ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड में 2015 विश्व कप का हिस्सा थे, जहां उन्होंने सेमीफाइनल तक भारत के आठ मैचों में 13 विकेट लिए थे, और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत के सफेद गेंद सेटअप का एक अभिन्न हिस्सा बने रहे.

रोहित करते रहते हैं अश्विन की तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा ने हमेशा अश्विन की प्रशंसा की है और यहां तक ​​कि एशिया कप के अंत में भी कहा था कि वह फोन पर ऑफ स्पिनर के संपर्क में हैं. कोच राहुल द्रविड़ ने कल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संकेत दिया कि भारत की विश्व कप टीम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. लेकिन अगरकर को एनसीए से अक्षर के बारे में नियमित अपडेट मिल रहे थे, तो उनकी फिटनेस काफी अच्छी नहीं मानी जा रही थी. ऐसे में आखिरी समय में यह फैसला किया गया.

Also Read: World Cup 2023: एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से कपिल की जांबाज पारी तक, जानें पिछले 12 वर्ल्ड कप की रोचक बातें

क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • हार्दिक पंड्या

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद शमी

  • रविचंद्रन अश्विन

  • ईशान किशन

  • सूर्यकुमार यादव.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें