23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World cup 2023 : सचिन-विराट के बाद इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छी बल्लेबाजी की.

वनडे विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी. पांच शतक लगाये थे और एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गये थे. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिनके नाम एक वनडे विश्व कप में चार शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड था. इस बार वनडे विश्व कप पांच अक्तूबर से भारत में हो रहा है. पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वनडे विश्व कप के सभी मैचों की मेजबानी करेगा.

इस साल भारत में होगा वर्ल्ड कप

इस बार घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप के मैच खेले जा रहे हैं. यहां पर भारतीय बल्लेबाजों की हमेशा चांदी रहती है. भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का धमाकेदार अंदाज इस बार भी देखने को मिल सकता है. पिछली बार वनडे विश्व कप में रोहित ने 648 रन बनाये थे. सचिन के एक सत्र में वनडे विश्व कप में बनाये गये सबसे अधिक 673 रन के विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 26 रन पीछे रह गये थे. हालांकि इस बार रोहित के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने के मौके होंगे. वह 22 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और विराट कोहली के बाद भारत की ओर से विश्व कप में कम से कम 1000 रन बनाने वाले क्लब में शामिल हो जायेंगे.

Also Read: ICC World Cup: क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के लिये इकाना स्टेडियम की पिच को आईसीसी और बीसीसीआई की हरी झंडी
सबसे अधिक रन बनाये हैं सचिन ने

वनडे विश्व कप की बात करें, तो क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 2278 रन बनाये हैं. सचिन ने भारत की ओर से विश्व कप में पदार्पण 1992 में किया था और 45 मैचों की 44 पारियों मे 6 शतक जड़े थे. सचिन विश्व कप के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप में 2000 से अधिक रन बनाये हैं.

विराट कोहली रन बनानेवालों में दूसरे स्थान पर

सचिन के बाद भारत की ओर से विराट कोहली ने 26 मैचों में 46.81 की औसत से 1030 रन बनाये हैं और भारत की ओर से वनडे विश्व कप में रन बनानेवालों की सूची में विराट दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने दो शतक भी जड़ा है. भारत के सफल ओपनरों में से एक सौरभ गांगुली ने भी वनडे विश्व कप में 1006 रन बनाये हैं. गांगुली ने विराट से ज्यादा चार शतक जड़े हैं.

रोहित शर्मा ने बनाये हैं 978 रन

अब तक दो बार वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में 978 रन बनाये हैं. रोहित ने 2015 विश्व कप में पदार्पण किया था. अब तक 17 मैच खेले हैं और 65.20 की औसत से रन बनाये हैं. भारत की ओर से वनडे विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनानेवालों की सूची में रोहित शर्मा को शामिल होने के लिए 22 रनों की जरूरत है, जो इस विश्व कप में आसानी से बना सकते हैं.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी
रोहित के निशाने पर होगा सचिन का एक और रिकॉर्ड

इस विश्व कप में रोहित शर्मा के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक और खास रिकॉर्ड होगा. सचिन ने भारत की ओर से वनडे विश्व कप में खेलते हुए छह शतक लगाये हैं. रोहित ने पिछली बार ही इस रिकॉर्ड को बराबरी कर ली थी. इस बार रोहित के बल्ले से एक शतक निकला, तो सचिन का यह रिकॉर्ड पीछे छूट जायेगा. रोहित शर्मा भारत की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन जायेंगे. विश्व के किसी अन्य बल्लेबाज ने भी वनडे विश्व कप में छह शतक नहीं लगाये हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था पहला शतक

रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में ही पांच शतक जड़ा था. रोहित ने 2015 में खेले गये विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक जमाया था. पिछली बार रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाये थे. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित के बल्ले से शतक निकला था और वह शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वनडे विश्व कप में रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें