World Cup 2023 Schedule: जानें कब, कहां और कैसे बुक करें मैच की ऑनलाइन टिकट

आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. भारत के 10 स्टेडियमों ने कुल 48 मुकाबले खेले जायेंगे. मैच की अधिकतर टिकटें ऑनलाइन बिकने की संभावना है. हालांकि अब तक आईसीसी ने टिकटों की बिक्री की तिथि घोषित नहीं की है.

By AmleshNandan Sinha | June 27, 2023 8:32 PM

आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है. भारत के 10 वर्ल्ड क्लास स्टेडियम कुल 48 मुकाबले खेले जायेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में और इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मैचों के स्टेडियम में भारी भीड़ की उम्मीद की जा रही है. वहीं, जब भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी तो बिना किसी संदेह के स्टेडियम खचाखच भरा होगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा फाइनल

टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को मोटेरा के एक लाख से अधिक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2019 संस्करण के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा. मोटेरा स्टेडियम ही 19 नवंबर को फाइनल की भी मेजबानी करेगा और दोनों मैचों के लिए रिकॉर्ड भीड़ जुटना तय है. सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे.

Also Read: World Cup 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
यहां बिकेंगे ऑनलाइन टिकट

वानखेड़े स्टेडियम ने 2011 के प्रतिष्ठित वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी की थी, जिसमें भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता था. क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकट आधिकारिक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ऐप और वेबसाइट (cricketworldcup.com) पर उपलब्ध होंगे. टिकट BookMyShow और Paytm Insider पर भी उपलब्ध होंगे. आयोजन स्थल और कार्यक्रम के आधार पर कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, लेकिन उम्मीद है कि दरें 500 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होंगी.

ज्यादातर ऑनलाइन बिकेंगी टिकटें

आईसीसी ने अभी तक विश्व कप मैचों के टिकटों की आधिकारिक बिक्री की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्हें ऑफलाइन सीमित बिक्री के साथ बड़े पैमाने पर ऑनलाइन उपलब्ध कराये जाने की संभावना है. इस बीच फैंस को एशिया कप 2023 के शेड्यूल का भी बेसब्री से इंतजार होगा, जो अगस्त – सितंबर में पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किये जायेंगे. टूर्नामेंट के चार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और बाकी नौ मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा.

Next Article

Exit mobile version