World Cup 2023: धोनी के शहर में विश्व कप का एक भी मैच नहीं, वेन्यू लिस्ट से रांची का नाम गायब, जानें वजह
World Cup 2023 Schedule: आईसीसी विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत के 10 अलग-अलग शहरों में विश्व कप मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा. लेकिन इन वेन्यू की लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के शहर रांची का नाम गायब है. वर्ल्ड कप के एक भी मैच की मेजबानी जेएससीए को नहीं मिली है.
खेल संवाददाता, रांची: 2011 में देश को अपनी कप्तानी में विश्व कप दिलानेवाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शहर को 2023 विश्व कप का एक भी मैच नहीं मिला है. मंगलवार को भारत में होनेवाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल देख कर झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा जरूर होगी, क्योंकि वर्ल्ड कप के एक भी मैच की मेजबानी जेएससीए को नहीं मिली है. जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, वह विश्व कप की फिक्सचर लिस्ट से ही गायब है.
रांची को क्यों नहीं मिली मेजबानी?
रांची को एक भी मैच की मेजबानी क्यों नहीं मिली, इस बारे में जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती (पिंटू दा) ने विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि विश्व कप आइसीसी का टूर्नामेंट है, इसलिए टूर्नामेंट के मुकाबले किन शहरों में होंगे, यह आइसीसी ही तय करती है. उन्होंने बताया कि आइसीसी ने मैचों के लिए मेट्रोपॉलिटन शहरों को तरजीह दी है. इसके अलावा गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में अभ्यास मैच आयोजित किये जायेंगे.
फ्लाइट कनेक्टिविटी की भी समस्या है
देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार आईसीसी विश्व कप में 10 टीमें भाग लेंगी और सेमीफाइनल, फाइनल समेत कुल 48 मैच खेले जायेंगे. मैचों के दौरान टीमों का मूवमेंट, फ्लाइट शेड्यूल भी देखना होता है. रांची में मेट्रोपॉलिटन सिटी से फ्लाइट्स की सीधी कनेक्टिविटी की भी एक बड़ी समस्या है. जेएससीए को मैच नहीं मिलने का यह भी एक कारण है.
जेएससीए में अब तक दो टेस्ट, छह वनडे व चार टी-20
जेएससीए स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट, छह वनडे व चार टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां आइपीएल, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, रणजी मैच, महिला क्रिकेट मैचों का भी आयोजन किया जा चुका है.
टेस्ट मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 16-20 मार्च 2017
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 19-22 अक्तूबर 2019
एकदिवसीय मैच
भारत बनाम इंग्लैंड 19 जनवरी 2013
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 23 अक्तूबर 2013
भारत बनाम श्रीलंका 16 नवंबर 2014
भारत बनाम न्यूजीलैंड 26 अक्तूबर 2016
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 08 मार्च 2019
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 09 अक्तूबर 2022
टी-20
भारत बनाम श्रीलंका 12 फरवरी 2016
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 07 अक्तूबर 2017
भारत बनाम न्यूजीलैंड 19 नवंबर 2021
भारत बनाम न्यूजीलैंड 27 जनवरी 2023
Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान को हर हाल में आना होगा भारत, ICC ने कहा- एग्रीमेंट में किया है हस्ताक्षर