Shubman Gill: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे शुभमन गिल, जय शाह ने दिया हेल्थ अपडेट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के दूसरे मैच से भी चूक गये हैं. वह टीम के साथ दिल्ली नहीं गए. बीसीसीआई ने एक हेल्थ अपडेट में कहा कि गिल तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन वह चेन्नई में ही रुक गए हैं. मेडिकल टीम उनपर करीब से नजर रख रही है.

By AmleshNandan Sinha | October 9, 2023 4:10 PM

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से तेजी से उबर रहे हैं, लेकिन वह दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के दूसरे मुकाबले से भी चूक जाएंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उनके हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुभमन गिल नौ अक्टूबर को टीम के साथ दिल्ली रवाना नहीं हुए हैं और संभवत: वह दूसरे मुकाबले से भी चूक सकते हैं. वह इस समय चेन्नई में ही हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. बता दें कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाए. उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया. ईशान ने रोहित के साथ ओपनिंग की लेकिन दोनों ही सलामी बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौट गए.

बीसीसीआई ने दिया हेल्थ अपडेट

बीसीसीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में जय शाह ने कहा, ‘टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. ओपनर बल्लेबाज जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, वह अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. यह मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.’

Also Read: World Cup 2023: जानें, कब और कहां मुफ्त देख सकते हैं न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड महा मुकाबला

चंडीगड़ लौट सकते हैं शुभमन गिल

इस बीच, सवाल यह है कि डेंगू से उबरने के लिए शुभमन गिल चेन्नई में ही रहेंगे या वह अपने शहर चंडीगढ़ चले जाएंगे. बीसीसीआई की ओर से अपडेट दिए जाने से पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी कि शुभमन गिल ठीक हो रहे हैं और वह टीम के साथ दिल्ली जाएंगे, वह टीम के साथ रहेंगे और आराम के लिए अपने घर चंडीगढ़ जाने की संभावना नहीं है, हमें उम्मीद है कि वह दूसरे मुकाबले में मैदान पर वापस आ जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम प्रबंधन को इस मैच तक शुभमन गिल के लौट आने की उम्मीद है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को गिल की काफी कमी खली. भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीत तो लिया, लेकिन 2 रन के स्कोर पर टीम ने तीन टॉप बल्लेबाजों को खो दिया था.

Also Read: World Cup: ‘मैं ड्रेसिंग रूम से बाहर भागा’: अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद किया अपने डर का खुलासा

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने किया बल्लेबाजी का फैसला

वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने ओपनिंग की. हालांकि, मार्श शून्य पर आउट हो गए, लेकिन वार्नर (52 गेंदों पर 41 रन) और स्टीवन स्मिथ (71 गेंदों पर 46 रन) ने ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण 69 रन बनाने में मदद की.

199 पर ऑल आउट हो गयी ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्मिथ का विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के शानदार प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए. पूरी टीम 50वें ओवर में 199 के स्कोर पर आउट हो गयी. रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के अपने होम ग्राउंड पर आक्रामक गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिया. बुमराह ने दो विकेट चटकाए.

Also Read: World Cup: ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद विराट कोहली को दिया गया गोल्ड मेडल, जानें क्या है इसके पीछे का राज

कुलदीप यादव ने भी चटकाए दो विकेट

कुलदीप यादव ने भी दो विकेट हासिल किया. मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और अश्विन ने एक-एक विकेट चटकाए. एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत शुरुआत में बुरी तरह लड़खड़ा गया. ऑस्ट्रेलिया ने ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को शून्य पर आउट कर दिया, जिससे भारत का स्कोर 2/3 हो गया. हालांकि, विराट कोहली (116 गेंदों पर 85 रन) और केएल राहुल (115 गेंदों पर 97* रन) ने 165 रनों की ठोस साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की.

Next Article

Exit mobile version