19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: मेजबान जिम्बाब्वे को रौंदकर श्रीलंका ने वर्ल्ड कप का टिकट किया पक्का, तीक्षणा बने जीत के हीरो

श्रीलंकाई टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे को 9 विकेट से बुरी तरह से रौंदकर वर्ल्ड कप 2023 का अपना टिकट पक्का कर लिया. इस मैच में महीश तीक्षणा ने शानदार 4 विकेट अपने नाम किए.

जिम्बाब्वे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबले से बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आज हुए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे को 9 विकेट से बुरी तरह से रौंदकर वर्ल्ड कप 2023 का अपना टिकट पक्का कर लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्मबाब्वे की टीम महज 165 रनों पर आलआउट हो गई. श्रीलंका की ओर से स्टार फिरकी गेंदबाज महीश तीक्षणा ने 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं जिम्बाब्वे द्वारा मिले 166 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने बड़ी आसानी से 1 विकेट खोकर 33.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पाथुम निशंका ने शानदार 101 रनों की शतकीय पारी खेली.

तीक्षणा और निशांका रहे जीत के हीरो

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. पहले गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से स्टार फिरकी स्पिनर महीश तीक्षणा ने जिम्बाब्वे के 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उसके बाद बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जिम्मबाब्वे के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली. उन्होंने इस मैच में शानदार 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के दमपर श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना टिकट पक्का किया.

कप्तान शनाका ने टीम को दिया जीत का श्रेय

वहीं श्रीलंका के वर्ल्ड कप 2023 में पहुंचने के बाद टीम के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि ‘क्वालीफायर में आना हमेशा कठिन होता है. लेकिन फिर भी यदि आप इस प्रक्रिया से गुजरते हैं, जिस टीम के साथ हम यहां आए हैं, तो हम जानते हैं कि हम क्वालीफाई करने जा रहे हैं. अन्य टीमों को श्रेय, बीच में कुछ टीमों ने हमें अच्छी टक्कर दी लेकिन फिर भी हम बेहतर टीम हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है. हमने अतीत में विश्व कप में जो किया है, वह श्रीलंका को बड़े मंच पर दिखाने के लिए जरूरी है. विश्व कप हमारे लिए मुख्य फोकस है. वहां भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे इसकी उम्मीद है.’

Also Read: World cup 2023: ‘भारत पाकिस्तान महामुकाबले से बेहतर तो..’ सौरव गांगुली ने हाईवोल्टेज मुकाबले पर दिया बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें