14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 : विश्वकप में टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा तिरंगा, BCCI ने जारी किया -3kaDream hai apna वीडियो

इंपाॅसिबल नहीं ये सपना, 3 का ड्रीम है अपना’ स्लोगन के जरिए बीसीसीआई 2023 के विश्वकप को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया को प्रोत्साहित कर रहा है. इस वीडियो को जूता बनाने वाली कंपनी एडिडास ने बनाया है. इस पूरे वीडियो में भारत का क्रिकेट के प्रति प्यार साफ नजर आ रहा है.

क्रिकेट का महाकुंभ विश्वकप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से होने वाला है. विश्वकप को लेकर सभी टीम उत्साहित है, एशिया कप में अपनी बादशाहत कायम करने के बाद टीम इंडिया का भी जोश परवान पर है और टीम किसी भी तरह इस बार विश्वकप पर अपना कब्जा जमाना चाह रही है. टीम के इस उत्साह को पूरे देश का समर्थन मिलना तय है. भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों का प्यार जगजाहिर है और उसी प्यार को परवान चढ़ाने और तीसरी बार विश्वकप को अपने नाम करने के लिए बीसीसीआई ने एक वीडियो बुधवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक पंचलाइन दिया गया है-‘इंपाॅसिबल नहीं ये सपना, 3 का ड्रीम है अपना.’


एडिडास ने बनाया है वीडियो

‘इंपाॅसिबल नहीं ये सपना, 3 का ड्रीम है अपना’ स्लोगन के जरिए बीसीसीआई 2023 के विश्वकप को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया को प्रोत्साहित कर रहा है. इस वीडियो को जूता बनाने वाली कंपनी एडिडास ने बनाया है. इस पूरे वीडियो में भारत का क्रिकेट के प्रति प्यार साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो में बताया गया है कि 1983 में विश्वकप जीतना एक स्पार्क था, जबकि 2011 में विश्वकप जीतना ग्लोरी था और 2023 में विश्वकप जीतना ड्रीम है.

तीसरी बार विश्वकप अपने नाम करना चाहती है टीम इंडिया

इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस प्रकार तीसरी बार विश्वकप को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी बेताब हैं. वे इस ड्रीम को पूरा करने के लिए सो नहीं पा रहे हैं. पूरे देश में इस विश्वकप को लेकर उत्साह है. हर आयु वर्ग के लोग इस ड्रीम को पूरा करने के बेताब हैं. टीम इंडिया 2011 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए इंतजार कर रही है. इस आकर्षक रैप वीडियो में भारत की विश्व कप जर्सी की एक झलक भी दी गई है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि विश्वकप में भारतीय टीम जो जर्सी पहनने जा रही है उसमें कंधे पर तिरंगा का तीन रंग बना होगा. पहले वहां पर सफेट पट्टियां होती थीं.

टीम इंडिया की जर्सी पर तिरंगा

एशिया कप में भारत ने जो जर्सी पहनी थी उससे विश्वकप की जर्सी अलग है. इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्‌या और मोहम्मद सिराज जो जर्सी पहने नजर आ रहे हैंउसमें उनके कंधे पर नारंगी, सफेद और हरे रंग की धारियां बनी हुई हैं. इसके अलावा विश्वकप की जर्सी में जो बड़ा बदलाव दिखेगा वो है, जर्सी पर ड्रीम इलेवन लिखा हुआ नहीं होगा क्योंकि आईसीसी इसकी इजाजत नहीं देता है.

एशिया कप जीतकर भारत ने अपनी दावेदारी मजबूत की

भारतीय टीम इस बार के विश्वकप को जीतने वाली संभावित टीम में से एक मानी जा रही है. टीम की दावेदारी को एक्सपर्ट काफी महत्व भी दे रहे हैं. एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीम को आसानी से पटखनी देकर भारत ने अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है. चूंकि इस बार भारत विश्वकप की मेजबानी कर रहा है, इसलिए टीम को अपने ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा. भारत का पहला मुकाबला आॅस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा, जो चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला जाएगा.

Also Read: Parliament Special Session Live: लोकसभा में PM Modi ने सभी दलों को कहा धन्यवाद, राज्यसभा में बिल पर चर्चा जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें