कौन है Tanveer Sangha? जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप स्कॉवड में दी है जगह, जानिए यहां
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है. पैट कमिंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते दिखेंगे
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है. पैट कमिंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम में चौंकाने वाला चयन करते हुए युवा लेग स्पिनर तनवीर संघा को जगह दी है. तनवीर के चयन के बाद से उन्हें लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की कौन है तनवीर संघा.
कौन है तनवीर संघा
तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया के युवा लेग स्पिनर है. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. दिलचस्प बात यहा है कि संघा का भारत से खास रिश्ता है. दरअसल, तनवीर संघा के पिता का जन्म भारत में ही हुआ है. हालांकि संघा भारत में नहीं रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि तनवीर संघा अभी तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं. हालांकि इसके बावजूद संघा पर ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है. तनवीर अभी तक सिर्फ 5 डोमेस्टिक मुकाबले खेले हैं.
तनवीर संघा का इंटरनेशनल करियर
तनवीर संघा के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अपना बिग बैश डेब्यू साल 2020 में किया. तनवीर संघा ने 21 साल की उम्र में बिग बैश लीग में डेब्यू किया था. बिना इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव के उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टाम का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि इस खिलाड़ी काफी होनहार माना जाता है. बिगबैश लीग में भी उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को खूब परेशान किया था. बिगबैश के इसी शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनकी एंट्री ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप स्कॉवड में हुई है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि उनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप में कैसा रहेगा.
मार्नस लाबुशेन को नहीं मिली जगह
आईसीसी विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल मानी जाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 18 खिलाड़ियों की प्रिलिमिनरी स्क्वॉड में कुछ हैरान करने वाले चयन किए हैं. भारतीय मूल के अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर सांघा और ऑलराउंडर आरोन हार्डी का चयन हैरान करने वाला है, जबकि टेस्ट स्टार मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर रखा गया है. वहीं इस बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ही होंगे. भारतीय दौरे पर कमिंस निजी कारण से नहीं खेले थे. वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनकी भी वापसी हुई है. इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी वापसी की है. दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई भी उपकप्तान नहीं चुना है.
मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के नए टी20 कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है, जिसमें मिचेल मार्श को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. एरॉन फिंच ने इस साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके चलते मार्श को यह जिम्मेदारी मिली है. वनडे सीरीज में पैट कमिंस ही टीम की कप्तानी करेंगे. कंगारू टीम को साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ करनी है. इसके बाद टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 7 सितंबर से होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम:
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जंपा, तनवीर संगा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा शेड्यूल
30 अगस्त- पहला टी20, डरबन
01सितंबर- दूसरा टी20, डरबन
03 सितंबर- तीसरा टी20, डरबन
07 सितंबर- पहला वनडे, ब्लोमफोंटेन
09 सितंबर- दूसरा वनडे, ब्लोमफोंटेन
12 सितंबर- तीसरा वनडे, पोचेफस्ट्रूम
15 सितंबर- चौथा वनडे, सेंचुरियन
17 सितंबर- पांचवां वनडे, जोहानिसबर्ग
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा शेड्यूल
22 सितंबर- पहला वनडे, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
24 सितंबर- दूसरा वनडे, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे
27 सितंबर- तीसरा वनडे, राजकोट, दोपहर 1.30 बजे