Loading election data...

World Cup 2023: इस्राइल-हमास की जंग के बीच, मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान, पाकिस्तान की जीत गाजा के नाम

World Cup 2023: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बुधवार को विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की रिकॉर्ड जीत ‘गाजा के भाइयों और बहनों’ को समर्पित की.

By Vaibhaw Vikram | October 11, 2023 5:14 PM
an image

विश्व कप का आठवां मुकाबला मंगलवार को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका  खेला गया. पाकिस्तान ने श्रीलंका को मात देते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 131 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रिजवान  ने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. इनके साथ पिच पर खेड़े युवा अब्दुल्ला शफीक ने अपना पहला वनडे शतक जमाया. जिसके बदौलत  पाकिस्तान 4 विकेट पर 345 रन बनाकर विश्व कप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. जीत के बाद मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपनी जीत गाजा के लोगों को समर्पित कर दी.

रिजवान ने एक्स पर ट्वीट करके रखी अपनी बात  

रिजवान ने बाद में एक्स पर लिखा,‘यह गाजा के हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान देकर खुश हूं. पूरी टीम विशेष कर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को इस जीत को आसान बनाने का श्रेय जाता है. शानदार मेजबानी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का आभारी हूं.’

पाकिस्तान ने बनाया नया रन-चेज का रिकॉर्ड

रिजवान के अलावा युवा अब्दुल्ला शफीक ने अपना पहला वनडे शतक जमाया. उन्होंने 113 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के जड़े. दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तान को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई. पाकिस्तान की टीम ने 345 रनों का विश्व-रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके इतिहास रच दिया. रिजवान ने शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 176 रन की मैच विजयी साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में जीत हासिल कर ली. यह विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल रन-चेज था. इससे पहले वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था, जब उन्होंने भारत में 2011 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 329 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था.

नीदरलैंड के खिलाफ भी रिजवान ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन

विश्व कप का दूसरा और पाकिस्तान टीम का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में  रिजवान ने 75 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल थें.  मोहम्मद रिजवान दोनों मुकाबलों में फॉर्म में नजर आए. पहले मुकाबले में जहां उन्होंने अर्धशतक जड़ा वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेली.

पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से

पाकिस्तान विश्व कप अभियान की शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा हैं. पाकिस्तानी टीम 14 अक्टूबर को भारत के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगी. भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत चुका है बुधवार को भारत अफगानिस्तान के साथ अपना दूसरा मुकाबला खेल रहा है. देखना ये कि क्या रिजवान का बल्ला भारत के खिलाफ भी बोलेगा या फिर रिजवान भारत के फिरकी गेंदबाजों के हत्थे चढ़ जाएंगे.

Exit mobile version