साल 1975 क्रिकेट जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था. पहले वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने इनमें से एक था वर्ल्ड का पहला शतक जो इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज सर डेनिस एमिस ने लगाया था. आज हम आपको डेनिस एमिस की उस शतकीय पारी की पूरी कहानी बताएंगे.
पहले वर्ल्ड कप के पहले मैच में एमिस ने जड़ा शतक
वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के इस फैसले को सही साबित करने का काम डेनिस एमिस ने किया. सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे डेनिस एमिस ने शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ली. एमिस के सामने मोहिंदर अमरनाथ, मदन लाल, सैयद आबिद अली करसन घावरी, श्रीनिवास वेंकटराघवन और एकनाथ सोलकर सभी भारतीय गेंदबाज फीके नजर आए. एमिस ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने इस मैच में 147 गेंदों में शानदार 18 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली. एमिस ने अपनी शतकीय पारी के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्हें पहले वर्ल्ड कप के पहले मैच में शतक जड़ने का गौरव प्राप्त हुआ.
202 रनों से भारत को मिली थी मैच में मात
वर्ल्ड कप के पहले मैच में डेनिस एमिस के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 60 ओवर्स में 334 रन बनाए. इंग्लैंड के इतने बड़े स्कोर के सामने भारतीय टीम 60 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 132 रन बना सकी थी. यह वही मुकाबला था जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 174 गेंदों पर 36 रनों का पारी खेली थी. भारतीय टीम को गावस्कर की इस धीमी पारी के कारण 202 रनों के बड़े अंतर से हार मिली थी.
Also Read: नीदरलैंड के इस शतकवीर का MS Dhoni से है खास कनेक्शन, देखें वीडियो