क्या सेमीफाइनल की बाधा पार करेगी टीम इंडिया, भारत न्यूजीलैंड के बीच कल महामुकाबला, देखें ट्रैक रिकॉर्ड
टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पूरे फॉर्म में है, और अगर यहीं जलवा बरकरार रहा तो एक बार फिर वर्ल्ड कप पर भारत का कब्जा होगा. लेकिन क्या कल का मुकाबला टीम इंडिया के लिए आसान होगा...
World Cup Cricket 2023 : टीम इंडिया अपने विजय रथ पर सवार है. बीते नौ मैचों में जीत की सीढ़ी चढ़ते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई है. अब रोहित शर्मा की सेना का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला होना है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पूरे फॉर्म में है, और अगर यहीं जलवा बरकरार रहा तो एक बार फिर वर्ल्ड कप पर भारत का कब्जा होगा. 1983 से लेकर 2015 तक भारतीय टीम ने तीन बार सेमीफाइनल का मुकाबला जीता है, अब एक बार फिर सेमीफाइनल मुकाबला हो रहा है. क्रिकेट फैंस की निगाहें कल के मैच पर टिकी है.
– 1983 के वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारतीय टीम ने पहली बार सेमीफाइनल जीता था. कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने मैनचेस्टर इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था. यहीं नहीं उस साल देश का मान बढ़ाते हुए भारत ने 1983 में फाइनल में वेस्टइंडीज को भी हराकर विश्व कप पर कब्जा कर लिया था.
– इसके बाद 1987 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन वो अपनी जीत बरकरार नहीं रख सकी. भारतीय टीम इंग्लैंड से हार गई.
– 1992 के विश्वकप मैच में टीम इंडिया अपने खराब दौर में थी. भारत ने कई मैच गंवाई, और वो नॉकआउट चरण में भी अपनी जगह बनाने में असफल रही.
– इसके बाद 1996 में एक बार फिर टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची. लेकिन उस वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के तूफान के आगे टीम इंडिया बेबस ही नजर आई. 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय 120 रन पर आठ विकेट गंवा बैठी. वहीं, क्रिकेट फैंस ने खेल रोक दिया और श्रीलंका जीता हुआ करार दे दिया गया. कोलकाता में यह भारत की बेहद शर्मनाक हार थी.
– साल 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में एक बार फिर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का पगबाधा पार किया, और फाइनल में पहुंची. हालांकि फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं टिक सकी और हार गयी.
– 1983 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे सुनहरा दौर 2011 में आया, जब टीम इंडिया ने न सिर्फ सबको चित किया बल्कि वर्ल्ड कप पर भी कब्जा जमा लिया. 2011 में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को धूल चटाकर धोनी ब्रिगेड ने वर्ल्ड कप पर एक बार फिर कब्जा किया.
– साल 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारने के बाद बाहर हो गयी. वहीं साल 2019 में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड से हार गई थी. अब एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमें फॉर्म में हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.