लाइव टीवी शो में फिसली वसीम अकरम की जुबान, पाक खिलाड़ियों पर दे दिया बड़ा बयान, अब हो रहे हैं ट्रोल
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के मैच हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम काफी गुस्से में आ गये थे. इसी दौरान एक टीवी शो में उन्होंने पाक खिलाड़ियों के लिए अनुसूचित जाति के एक वर्ग को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी.
World Cup Cricket: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. बीते सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान से वर्ल्ड कप एकदिवसीय मैच हारने के बाद लाइव टीवी पर उन्होंने एक जातिसूचक शब्द कह दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एक समाचार चैनल पर बोलते हुए अकरम ने पूरी टीम की फिटनेस की बहुत आलोचना की और उनके खाने पीने को लेकर भी कटाक्ष किया. वहीं, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम पर तीखा हमला करते हुए अकरम ने जातिवादी गाली दे दी.
वसीम अकरम ने की अभद्र टिप्पणी
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के मैच हारने के बाद पाकिस्तान का यह महान प्लेयर काफी गुस्से में आ गये थे. इसी दौरान एक टीवी शो में उन्होंने खिलाड़ियों के लिए एक अनुसूचित जाति के एक वर्ग को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी. इसके बाद सोशल मीडिया एक्स पर इमरान ट्रोल होने लगे. बता दें वसीम अकरम अपने जमाने के उम्दा खिलाड़ी रहे हैं. पाकिस्तान के लिए उन्होंने 104 टेस्ट मैच और 460 वन डे मैच खेले हैं.