फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद है तैयार, मैच से पहले जानें मौसम का हाल
विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. मुकाबले के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. मौसम विभाग के अनुसार, फाइनल मुकाबले के दिन मौसम साफ रहेगा.
विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.
विश्व कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और विश्व कप ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रही है.
भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के साथ खेलने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम के विजय रथ को अभी तक कोई भी टीम रोक नहीं सकी है.
भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज वाली टीम के साथ खेलेगी.
19 तारीख को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश मैच के दौरान खलल उत्पन्न नहीं करेगी.
accuweather के अनुसार, फाइनल मुकाबले के दिन मौसम साफ रहेगी. बारिश होने की कोई भी आशंका नहीं जताई जा रही है. फैंस को एक बिना रुकावट वाला मैच देखने को मिलेगा.
सुबह के समय अहमदाबाद का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, मैच के दौरान तापमान बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जताई जा रही है. रात के समय तापमान गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस तक होने की उम्मीद है.
भारत ने अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.
फैंस का कहना है कि इस साल खेले जा रहे विश्व कप को भारत अपने नाम कर लेगा. इस बार की भारतीय टीम काफी बैलेंस टीम है. गेंदबाज काफी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं.
इस विश्व कप में कोई भी टीम भारत के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार नहीं कर सका है. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें तो 100 का आंकड़ा भी पार ना कर सकी.