पीएम मोदी और शाह के साथ विश्वकप फाइनल मुकाबला देखने अहमदाबाद आ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ये खास मेहमान
विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला जाना है. विश्व कप फाइनल को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. फिलहाल पीएम मोदी का गुजरात दौरा तय किया जा रहा है. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं.
विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला जाना है. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल मुकाबले को लेकर सभी के अंदर जोश साफ देखने को मिल रहा है. पहले सेमीफाइनल की तरह फाइनल मुकाबले में भी कई बड़े चहरे, क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए नजर आएंगे. बता दें इस मुकाबले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है. उम्मीद है कि इस महामुकाबले को ऑस्ट्रेलिया के पीएम और डिप्टी पीएम भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखेंगे. हालांकि, अभी दोनों के कंफर्मेशन का इंतजार किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा.
प्रधानमंत्री के आगमन पर अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा
विश्वकप फाइनल को देखने के लिए देश के प्रधान मंत्री अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. फिलहाल पीएम मोदी का गुजरात दौरा तय किया जा रहा है. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री 19 नवंबर को दोपहर के बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे. मैच देखने के बाद पीएम गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. यहां से अगले ही दिन 20 नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री राजस्थान के चुनावी दौरे पर रवाना हो जाएंगे.
20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल
यह मैच इसलिए भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले में रिकी पोंटिंग ने कप्तानी पारी खेली थी. उन्होंने नाबाद 121 गेंद में 140 रन की पारी खेली थी. तब भारतीय टीम की कमान दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के हाथों में थी. कंगारू टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग संभाल रहे थे. भारतीय टीम के तरफ से पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने दो विकेट चटकाए थे.