12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर से बचना चाहेगी भारतीय टीम, दूसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. भारत टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहेगी. अफगानिस्तान भारत के साथ एकदिवसीय मैच में तीन बार आमने सामने हो चुका है. जिसमें से दो मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और एक मैच टाई रहा है.

नयी दिल्ली. पहले मैच में शुरुआती दबाव झेलनेवाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को यहां विश्व कप के दूसरे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग-अलग जगहों पर हालात के अनुरूप ढलने की होगी. चेपॉक पर धीमे और स्पिनरों के मददगार विकेट के बाद अब फिरोजशाह कोटला पर खेलना है, जहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पिछले सप्ताह खेले गये मैच में 700 से अधिक रन बने थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किशन और श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे, जिससे भारत को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी. उन्हें इस बार इस गलती से पार पाना होगा. गिल अगर तीन दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उबर नहीं पाते हैं, तो ईशान को एक बड़े मैच में पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. अफगानिस्तान के आक्रमण का सामना करना भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा.

2019 वर्ल्ड कप में हुई थी कांटे की टक्कर

2019 के वर्ल्ड कप में भारत 224 रन बनाया था और अफगानिस्तान को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य मिला था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने अच्छा टक्कर दिया, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर भारतीय टीम को 11 रनों से रोमांचक जीत दिलायी थी.

03 वनडे मैच खेले हैं दोनों ने अब तक, दो मैच भारत जीते हैं, जबकि एक मैच टाइ रहा है

यह मैच विराट कोहली के अपने शहर में हैं और वह चेन्नई में दिखायी गयी लय को कायम रखना चाहेंगे. अपने नाम से बने पवेलियन के सामने खेल कर कोहली प्रशंसकों को यादगार मैच की सौगात देने को आतुर होंगे. राहुल ने पिछले महीने एशिया कप के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम प्रबंधन ने आलोचना के बावजूद उन पर भरोसा बनाये रखा, जिस पर वह खरे उतरे. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संयोजन शानदार रहा. भारत ने बीच के ओवरों में छह विकेट लिये. भारत अगर तीन स्पिनरों को लेकर नहीं उतरता है, तो आर अश्विन की जगह मोहम्मद शमी ले सकते हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान टीम बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी. अफगानिस्तान की ताकत उसके स्पिनर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजो को उनका साथ देना होगा. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ही फॉर्म में दिख रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पूरी टीम 156 रन पर आउट हो गयी थी, लेकिन इसमें सुधार करना होगा.

गिल को अस्पताल से छुट्टी, पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी रह सकते हैं बाहर

डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें छुट्टी मिल गयी है, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है. गिल को रविवार की रात को प्लेटलेट गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्तूबर को पहला मैच नहीं खेल सके थे. पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे और बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगे. सूत्र ने कहा कि शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढ़ायी जा रही थी, लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें