भारत मेजबानी में आईसीसी वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी. इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पांच अक्तूबर से भारत चौथी बार विश्व की मेजबानी करने जा रहा है. हालांकि शुरुआत में विश्व कप 1975 से 1983 तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. बीसीसीआइ की नाराजगी के बाद 1987 में भारत व पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी.
1983 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद एशिया में क्रिकेट का कद बढ़ा
पहली बार एक दिवसीय विश्व कप (1975) का आयोजन किया गया, तो मेजबानी इंग्लैंड ने की. 1979 में भी इंग्लैंड की मेजबानी में विश्व कप खेला गया. दोनों बार विश्व विजेता वेस्टइंडीज बना. वर्ष 1983 में फिर यह दायित्व इंग्लैड का मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने संभाला. हालांकि 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार विश्व विजेता बना, तो एशिया में क्रिकेट का कद बढ़ गया.
ऐसे मिली भारत और अन्य देशों को वर्ल्ड कप की मेजबानी, एनकेपी साल्वे के गुस्से ने बदला ट्रेंड
बीसीसीआइ अध्यक्ष एनकेपी साल्वे भी चाहते थे कि 1987 का विश्व कप भारत में हो. 1983 में भारत में इंदिरा गांधी की सरकार थी और एनकेपी साल्वे इंदिरा सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीसीसीआइ प्रमुख थे. बीसीसीआइ अध्यक्ष होने के नाते 1983 में भारत को फाइनल मैच खेलते देखना चाहते थे, लेकिन एमसीसी ने उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए पास देने से इनकार कर दिया. साल्वे बहुत गुस्से में थे और उन्होंने ने वर्ल्ड कप भारत में लाने का फैसला कर लिया था. इसके बाद वैश्विक स्तर पर भारत ने मांग की कि विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सभी देशों को भी इसकी मेजबानी का मौका मिलना चाहिए. पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी समर्थन किया था.
Also Read: World Cup 2023: बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की टीम मजबूत, जानें Weakness और Strength
एशियाई देशों में मैच के लिए घटाया गया ओवर
मेजबानी मिलने के बाद हालांकि भारत और पाकिस्तान के सामने चुनौती यह थी कि वर्ल्ड कप के लिए खुद को कैसे ढाला जाये. यह निर्णय लिया गया कि विश्व कप ठंड के मौसम में आयोजित किया जाना चाहिये और मैच सूर्यास्त से पहले पूरा किया जाना चाहिये. इसके लिए 60 ओवर के वर्ल्ड कप को 50-50 ओवर का रखा गया. 1987 विश्व कप भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया, लेकिन टूर्नामेंट के आयोजन में होने वाले खर्च को दोगुना कर दिया. विश्व कप को आगे आयोजित करने के लिए बीसीसीआइ को रिलायंस से प्रायोजन मिला.
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
-
8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, दोपहर दो बजे से मैच.
-
11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर दो बजे से मैच.
-
14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर दो बजे से मैच.
-
19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर दो बजे से मैच.
-
22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर दो बजे से मैच.
-
29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर दो बजे से मैच.
-
02 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर दो बजे से मैच.
-
05 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन, कोलकाता, दोपहर दो बजे से मैच.
-
12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, दोपहर दो बजे से मैच.