World Cup: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले जानें, हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

विश्व कप 2023 मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने सामने होंगी. विश्व कप में पहले दो बार न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को मात दी है. चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

By Vaibhaw Vikram | October 18, 2023 8:32 AM
an image

वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मैच में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला 18 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें विश्व कप में दो बार आमने सामने आ चुकी है.  न्यूजीलैंड ने इन दोनों मुकाबलों को अपने नाम किया है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए अपने टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की है.  वहीं दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की इस विश्व कप 2023 अभियान में खराब शुरुआत हुई और उसे बांग्लादेश और भारत के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 69 रनों से जीत दर्ज की है. इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल पर एक बार फिर से वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस जीत से अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को मनोबल जरूर बढ़ा होगा. अफगानिस्तान टीम अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. खेले जाने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों की हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग 11.


NZ vs AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड

विश्व कप 2015 में ये दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के सामने खेलने के लिए उतरी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को 187 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 36.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. दूसरी बार इन दोनों टीमों का सामना विश्व कप 2019 में हुआ था. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 173 रनों का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया था. बुधवार को  न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान तीसरी बार आमने सामने होंगी.

खेले गए मैच: 2

न्यूजीलैंड जीते: 2

अफगानिस्तान जीते: 0

Also Read: World Cup 2023 Points Table: नीदरलैंड की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों का हुआ ऐसा हाल
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

  • डेवोन कॉनवे

  • रचिन रविंद्र

  • विल यंग

  • डेरिल मिशेलटॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर)

  • ग्लेन फिलिप्स

  • मार्क चैपमैन

  • मिशेल सेंटनर

  • मेट हेनरी

  • लॉकी फर्ग्यूसन

  • ट्रेंट बोल्ट

Also Read: World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमाल
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

  • रहमानुल्लाह गुरबाज

  • इब्राहिम जादरान

  • रहमत शाह

  • हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)

  • मोहम्मद नबी

  • इकराम अलीखिल (विकेटकीपर)

  • अजमतुल्लाह उमरजई

  • राशिद खान

  • मुजीब उर रहमान

  • नवीन उल-हक

  • फजलहक फारूकी

Also Read: World Cup 2023: ‘पंचक काल’ में नहीं होता कोई शुभ काम, टीम इंडिया नहीं खेलेगी एक भी मुकाबला! जानें क्या है वजह?

Exit mobile version