25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: जानें, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट

विश्व कप 2023 के 16वें मैच में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मुकाबला, 18 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि, क्या बारिश मैच में खलल डालेगी और पिच कौन सी टीम का साथ देगी. तो चलिए जानते हैं मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मैच में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मुकाबला 18 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए अपने टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की है.  वहीं दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की इस विश्व कप 2023 अभियान में खराब शुरुआत हुई और उसे बांग्लादेश और भारत के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 69 रनों से जीत दर्ज की है. इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल पर एक बार फिर से वापसी की है.  बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में क्या बारिश अपना असर दिखाएगी, जिस तरह बारिश ने मंगलवार को खेले गए दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड मुकाबले के बीच दिखाई थी. तो चलिए जानते हैं  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के मौसम और पिच का हाल.

NZ vs AFG: पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की सतह अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. धीमी पिच होने की वजह से गेंद फस कर बल्लेबाज तक पहुंचती है, जिसके कारण बल्लेबाज इस पिच पर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं.  एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना समझदारी भरा फैसला होगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों मैचों में विजेता टीम ने पहले गेंदबाजी की.

Also Read: World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमाल
NZ vs AFG: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर के समय मौसम साफ रहेगा. दिन के समय तापमान 32 डिग्री सेल्सियस वहीं शाम के समय तापमान गिरकर  27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगी. आर्द्रता 67% दर्ज की जा रही है वहीं वर्षा की संभावना 3% है.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

  • डेवोन कॉनवे

  • रचिन रविंद्र

  • विल यंग

  • डेरिल मिशेलटॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर)

  • ग्लेन फिलिप्स

  • मार्क चैपमैन

  • मिशेल सेंटनर

  • मेट हेनरी

  • लॉकी फर्ग्यूसन

  • ट्रेंट बोल्ट

Also Read: World Cup: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले जानें, हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

  • रहमानुल्लाह गुरबाज

  • इब्राहिम जादरान

  • रहमत शाह

  • हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)

  • मोहम्मद नबी

  • इकराम अलीखिल (विकेटकीपर)

  • अजमतुल्लाह उमरजई

  • राशिद खान

  • मुजीब उर रहमान

  • नवीन उल-हक

  • फजलहक फारूकी

Also Read: World Cup 2023: ‘पंचक काल’ में नहीं होता कोई शुभ काम, टीम इंडिया नहीं खेलेगी एक भी मुकाबला! जानें क्या है वजह?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें