23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: जानें, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए अनुकूल मानी जाती है. देखना ये है कि इस पिच का फायदा कौन से टीम उठा पाती है.

विश्व कप 2023 में 10 अक्टूबर को खेले जा रहे दो मुकाबलों में दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम श्रीलंका खेला जाना है यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दो बजे से खेला जाएगा. बात दें इस मैदान में पाकिस्तान टीम का ये दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने  शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. मेन इन ग्रीन वर्तमान में विश्व कप 2023 के  अंक तालिका में दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उन्होंने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था और पाकिस्तान के प्रशंसक उनसे अपनी जीत की लय जारी रखने की उम्मीद करेंगे. बता दें, वनडे  टूर्नामेंट के इतिहास में श्रीलंका ने पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है. तो चलिए जानते है क्या ये इतिहास आज बदलेगा. श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर पाएगी. आज की पिच किस टीम का साथ देती है चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम के मिजाज के बारे में 

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 2023 विश्व कप मैच विवरण

मैच: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, मैच 8, विश्व कप 2023

दिनांक और समय : 10 अक्टूबर, 2023, मंगलवार, दोपहर 2 बजे

स्थान : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: पिच रिपोर्ट

विश्व कप में अब तक हैदराबाद की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रही है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 से अधिक रन बनाए हैं. अभ्यास मैचों में भी टीमों ने इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनाया. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300+ का लक्ष्य खड़ा कर सकती है.

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, हैदराबाद में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है.  मैच के दौरान बारिश की संभावना 0% के करीब है. आर्द्रता 60% के करीब रहेगी, जबकि तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें