26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप यादें 2019 : आज ही के दिन रोहित शर्मा ने विश्व कप में 5 वां शतक जड़कर बना डाला था रिकॉर्ड

विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने पांचवां शतक लगाकर रच डाला था इतिहास

2019 विश्व कप में भारत न्यूजीलैंड से हार कर बाहर हो गया था, भारत इस हार को कभी याद नहीं रखना चाहेगा. इस विश्व कप में भारत का प्रदर्शन मिला जुला रहा था. इस विश्व कप में भारत सेमी फाइनल में हारकर बाहर हो गया था.

भले ही भारत को विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ये विश्व कप हमें कुछ अच्छी यादें भी दे गया. और इसी याद में से एक था रोहित शर्मा का 2019 विश्व कप में 5 शतक लगाना. बता दें कि ये एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है. लेकिन साल 2019 के विश्व कप में आज का दिन रोहित शर्मा और भारतीय फैंस के लिए बहुत यादगार रहेगा.

6 जुलाई 2019 को खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ये फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ और सलामी बल्लेबाज और कप्तान करुणारत्ने सिर्फ 10 रण बना कर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. कप्तान का विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई टीम दबाव में आ गयी और अपने 4 विकेट सिर्फ 55 रनों के स्कोर पर गंवा दी. लेकिन उनके ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज और लहीरु थिरमाने ने मिल कर पारी को संभाला.

एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार 113 रनों की पारी खेली जबकि लहीरु थिरमाने 53 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत श्रीलंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाएं. जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक शुरूआत और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और के एल राहुल ने मिलकर 189 रनों की साझेदारी कर डाली. हालांकि रोहित शर्मा अपने शतक पूरा करने के बाद ही आउट हो गए लेकिन तब तक भारत जीत के करीब आ चुका था, विराट कोहली और के एल राहुल ने मिल कर उसके बाद पारी को आगे बढ़ाया.

के एल राहुल दुर्भाग्य शाली रहे कि वो मैच खत्म नहीं कर पाए और जब भारत का स्कोर 244 रन था तभी वो कप्तान कोहली का साथ छोड़ कर चले गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत कोहली का साथ नहीं दे पाए और सिर्फ 4 रन के स्कोर पर चलते बने. लेकिन इसके बाद आए हार्दिक पाण्ड्या ने कोहली के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी. बता दें कि रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 94 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें