World Cup: पुरुष हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी हैं किंग कोहली के फैन, हरमनप्रीत ने MS DHONI को लेकर दिया बड़ा बयान
पुरुष हॉकी के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्हें एमएस धोनी से तुलना कि गई थी. इसके अलावा हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी विराट कोहली के भी फैंन है.
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की नजरें देश में हो रहे वनडे क्रिकेट के विश्व कप पर भी लगी हैं और उन्हें यकीन है कि रोहित शर्मा की टीम 19 नवंबर को ट्रॉफी थामेगी. भारत ने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर लौटे भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहेगा. विराट खेलता है तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है जैसे पहले सचिन तेंडुलकर के रहते होता था.
धोनी से तुलना मेरे लिए बड़ा सम्मान लेकिन उनकी तरह शांतचित्त नहीं हूं : कप्तान हरमनप्रीत
एशियाई चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी से तुलना करने पर कहा कि यह मेरे लिए सम्मान है, पर मैदान पर उनकी तरह शांतचित्त नहीं हूं. मैं मैदान में उनकी तरह शांतचित्त नहीं रह पता हूं. एमएस धोनी मैदान पर हर परिस्थिति में शांत नजर आते हैं. उनके साथ मेरी तुलना करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है.
तोक्यो का अधूरा मिशन पेरिस में पूरा करेंगे: कप्तान सविता पूनिया
महिला हॉकी कप्तान सविता पूनिया ने कहा, तोक्यो में जो मिशन अधूरा रह गया था, उसे पेरिस में पूरा करना है. एशियाई खेलों के जरिये भले ही सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाये लेकिन क्वालीफायर के रास्ते जाकर ही हम कर दिखायेंगे.