IRE vs Oman Dream 11: आयरलैंड और ओमान के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे करोड़पति, यहां देखिए ड्रीम11 की बेस्ट टीम

वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इस क्वालीफायर का चौथा मुकाबला आयरलैंड और ओमान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो एथेलेटिक क्लब में खेला जाएगा

By Saurav kumar | June 19, 2023 9:27 AM

वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इस क्वालीफायर का चौथा मुकाबला आयरलैंड और ओमान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो एथेलेटिक क्लब में खेला जाएगा. आयरलैंड की टीम वर्ल्ड कप में इतिहास में उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. वहीं ओमान क्वालीफायर के इस मुकाबले में आयरलैंड को हराकर अपनी पहचान बनाना चाहेगी. ऐसे में आज हम आपको ड्रीम11 की बेस्ट टीम के बारे में बताएंगे जो आपको मालामाल बनाएगी.

पिच रिपोर्ट

बुलावायो एथेलेटिक क्लब की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. खासतौर पर मैच के शुरुआत में यह तेज गेंदबाजों को काफी मदद देगी. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का यहां फायदा हो सकता है. इस मैदान पर तेज करने का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है.

कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर भी अपने मोबाइल पर यह मुकाबला लाइवस्ट्रीम किए जा रहे हैं. ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे.

आयरलैंड और ओमान की बेस्ट ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर : एल टकर

बल्लेबाज : पॉल स्टर्लिंग, जतिंदर सिंह, हैरी टेक्टर

ऑलराउंडर : एंडी मैकब्रिन, मार्क अडायर, जेड मकसूद, ए इलियास, कर्टिस कैम्फर

गेंदबाज : बिलाल खान, जोश लिटिल

कप्तान – हैरी टेक्टर

उपकप्तान – जोश लिटल

आयरलैंड और ओमान की प्लेइंग 11

आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फर, लोकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, जोश लिटिल, बैरी मैककार्थी

ओमान : जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (कप्तान), नसीम खुशी (विकेटकीपर), संदीप गौड़, अयान खान, मोहम्मद नदीम, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट

Also Read: SL vs UAE Dream 11: श्रीलंका और यूएई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

Next Article

Exit mobile version