ICC World Cup 2023: पाकिस्तान ही नहीं इन टीमों से भी अबतक नहीं हारा भारत, देखें रोचक आंकड़े

world cup records पाकिस्तान के अलावा केन्या ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत कभी नहीं हारा. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 4 मुकाबले खेले गए, जिसमें सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली.

By ArbindKumar Mishra | October 1, 2023 12:27 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के साथ हो रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस बार भारतीय टीम को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के पास 2011 के इतिहास को दोहराने का मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार भी वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले भारत में ही खेले जा रहे हैं. वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम पाकिस्तान से अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. हालांकि पाक टीम के अलावे भी कई टीमें हैं, जिससे भारत नहीं हारा. आइए आंकड़ों पर एक नजर डालें.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

वर्ल्ड कप में अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने सभी 7 मैचों में पाकिस्तान को हराया है. इस तरह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 7-0 का रहा है. हालांकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को दो बार हराया है. दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 7 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत को 5 बार जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है.

भारत इन टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप में अबतक नहीं हारा भारत

पाकिस्तान के अलावा केन्या ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत कभी नहीं हारा. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 4 मुकाबले खेले गए, जिसमें सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली. इसके साथ ही भारतीय टीम आयरलैंड से भी अबतक वर्ल्ड कप में नहीं हारा. दोनों के बीच दो मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों में भारत को जीत मिली है. नीदरलैंड के साथ भी भारत ने वर्ल्ड कप में दो मैच खेले, जिसमें दोनों में जीत मिली. यूएई, नामीबिया, अफगानिस्तान, बरमूडा और ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में एक-एक मुकाबले खेले, जिसमें भारत को सभी मैचों में जीत मिली.

वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत ने 1975 से 2019 तक अबतक कुल 84 मैच खेले हैं, जिसमें 53 में भारत को जीत मिली है और 29 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई पर समाप्त हुआ. वर्ल्ड कप में भारत का जीत का प्रतिशत 63.09 रहा है.

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने वाली टीम

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक मैच खेलने वाली टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अबतक 94 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 69 में जीत और 23 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत का प्रतिशत सबसे शानदार रहा है. 73.40 प्रतिशत से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की है.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 02 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 05 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन, कोलकाता, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, दोपहर दो बजे से मैच.

Next Article

Exit mobile version