World Cup: वनडे विश्व कप में विरोधी टीम के खिलाफ एक भी बार नहीं हारी है ये टीमें, देखें तस्वीरे
भारत की तरह ही कई ऐसे देश हैं, जो कभी अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम से विश्व कप मुकाबले में नहीं हारा है. तो चलिए जानते हैं इस टीमों के बारे में
भारत-पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक कुल आठ विश्व कप मुकाबला खेल चुका है. भारत को आज तक पाकिस्तान ने एक भी बार मात नहीं दी है. चल रहे विश्व कप 2023 अभियान के दौरान भी भारत ने पाकिस्तान को मात दे दी है. भारत को हराने का पाकिस्तान का ये सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ एक भी मुकाबला अभी तक नहीं हारा है. दोनों टीमों के बीच pakअभी तक कुल आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं. परंतु पाकिस्तान अभी तक एक बार भी श्रीलंका से नहीं हारा है. विश्व कप 2023 में भी 10 अक्टूबर को खेले गए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 10 गेंद रहते हुए छह विकेट से मात दे दी.
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक कुल छह मुकाबले खेले हैं. इन छह मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को अपने सामने टिकने नहीं दिया है. बंगलादेश को हर बार न्यूजीलैंड से मुक्की खानी पड़ी है. विश्व कप 2023 में भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया है. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 246 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने दो विकेट गंवा कर इस मैच को आसानी से जीत लिया.
वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को विश्व कप मुकाबले में छह बार मात दी है. इस साल खेले जा रहे विश्व कप मुकाबले में ये दोनों टीमें कोलिफाई नहीं कर पाई है.
न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध पांच बार विश्व कप मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस बार जिम्बाब्वे विश्व कप 2023 अभियान का हिस्सा नहीं है जिसके कारण, जिम्बाब्वे को बार फिर से हारने का न्यूजीलैंड का सपना अधूरा रह गया.
श्रीलंका ने भी जिम्बाब्वे के विरुद्ध पांच बार विश्व कप मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध पांच बार विश्व कप मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान दो टीमें श्रीलंका और जिम्बाब्वे से कभी नहीं हारा है.