20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखकर तस्वीर लेने पर फैंस ने जाहिर किया गुस्सा, कहा: ‘कुछ तो सम्मान…’

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर को खेला गया. भारत को इस फाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मिचेल मार्श ने ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर उपलोड की जिसको देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा उबल पड़ा.

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर को खेला गया. भारत को इस फाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत के द्वारा दिए गए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया की टीम कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार बल्लेबाजों को खोकर इस मुकाबले को अपने नाम किया. मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मिचेल मार्श ने ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर उपलोड की जिसको देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा उबल पड़ा. सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में इस वेस्ट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा गया और क्रिकेट फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें: फैंस

जीत के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देखे गए. उनकी खूब आलोचना हो रही है. फैंस ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें. फैंस ने कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ट्रॉफी का सम्मान करते दिख रहे हैं. कपिल देव ने तो ट्रॉफी को सम्मान देते हुए उसे अपने सर पर रख लिया था और उसका महत्व बताया था.

विश्व कप में पहली बार ऑल आउट हुई भारतीय टीम

विश्व कप 2023 के शुरुआत के बाद से भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी थी. इसके लव भारतीय टीम किसी भी मुकाबले में ऑल आउट नहीं हुई थी. विश्व कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के सामने ढीली नजर आ रही थी. भारत के बल्लेबाज पारी के दौरान पिच पर गेंद के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 240 के स्कोर पर सिमट गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें