World Cup: जब 2007 की हार का बदला सहवाग ने 2011 में लिया

भारतीय टीम विश्व कप 2007 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार के साथ पहले ही राउंड में बाहर हो गयी थी. जिसके बाद इस हार का बदला सहवाग ने 2011 में बांग्लादेश से लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 10:00 AM
an image

2007 विश्व कप: 17 मार्च 2007 को पहली बार भारत और बांग्लादेश की टीमें विश्व कप में आमने-सामने हुई. भारतीय टीम में सचिन तेंडुलकर, गांगुली, सेहवाग, द्रविड़, एमएस धोनी, युवराज जैसे दिग्गज बल्लेबाज थेसभी भारत की जीत को लेकर निश्चिंत थे. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गये इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के गेंदबाज मशरफे मुर्तजा (चार विकेट), अब्दुर रज्जाक (तीन विकेट) व मोहम्मद रफीक (3 विकेट) के सामने भारतीय पारी 191 रन पर ढेर हो गयी. सिर्फ गांगुली ने 66, तो युवराज ने 47 रन की पारी खेली. सेहवाग दो, उथप्पा नौसचिन सात, द्रविड़ 14, धोनी शून्य रन बना कर पवेलियन लौटे थे. बांग्लादेश ने तमिम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन के अर्धशतक की मदद से 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बना कर मैच जीत लिया. इस हार के चलते भारतीय टीम विश्व कप के पहले ही राउंड में बाहर हो गयी थी.


सेहवाग ने 140 गेंदों में खेली 175 रन की तूफानी पारी

2011 विश्व कप की मेजबानी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश को मिली थी. 19 फरवरी, 2011 को विश्व कप में भारत दूसरी बार बांग्लादेश से भिड़ा. बांग्लादेश मीरपुर में खेले गये इस मैच में लगा की सेहवाग मानो कि पिछली हार का भड़ास निकाल रहे हैं. सेहवाग ने 140 गेंदों पर 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 175 रन की तूफानी पारी खेली. अपना पहला विश्व कप खेल रहे विराट ने भी नाबाद 100 रन बनाया था. भारत 50 ओवर में 4 विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर बनाया. तमिम इकबाल और शाबिक अल हसन के अर्धशतक के बाद भी बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 283 रन ही बना सकी. भारत मैच 87 रन से जीत लिया. भारत इस बार विश्व खिताब भी जीता था.

Also Read: World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमाल
रोहित का शतक बांग्लादेश पर पड़ा भारी

2015 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गये इस विश्व कप में 19 मार्च, 2015 को दूसरे वार्टर फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ. इस बार रोहित शर्मा का जादू चला. रोहित 126 गेंदों पर 137 रन की तूफानी पारी खेलीरैना ने भी 65 रन बनाये, जिससे भारत 50 ओवर छह विकेट पर 302 रन बनाने में सफल रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने 45 ओवर में 193 पर ढेर हो गयी. उमेश यादव ने चार, शमी ने दो और मोहित शर्मा ने एक विकेट झटके थे. जडेजा ने दो विकेट लिया था. भारत ने यह मैच 109 रन से जीत सेमीफाइनल में जगह बनायी थी

Also Read: World Cup: जानें, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट
लोकेश के साथ मिल कर रोहित ने फिर गढ़ी जीत की कहानी

2019 विश्व कप : बर्मिंघम में दो जुलाई, 2019 को खेले गये इस मुकाबले में भारतीय ओपनर लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया था. दोनों पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रख ली थी. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरे विश्व कप में 104 रन की शतकीय पारी खेली. लोकश ने भी 77 रन बनाये. रिषभ पंत ने भी 48 रन की पारी खेली. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 314 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम बुमराह के कहर को झेल नहीं सकी. शाबिक अल हसन और सैफुद्दीन के अर्धशतक के बाद भी 286 रन ही बना सकी. बुमराह ने चार, हार्दिक ने तीन विकेट झटके थे. यह मैच भारत 28 रन से जीत गया था.

बांग्लादेश से मुकाबला कल

विश्व कप डेस्क. भारत का अगला मुकाबला मशरफे मु गुरुवार को बांग्लादेश मोहम्मद से है. दोनों टीमें पुणे 2007 विश्व कप पहुंच चुकी हैं. बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है. 2007 में भारत को हरा कर विश्व कप से बाहर कर दिया था. हालांकि उस हार के बाद भारत ने वनडे विश्व कप में बांग्लादेश से तीन और मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की थी.

Also Read: World Cup 2023: ‘पंचक काल’ में नहीं होता कोई शुभ काम, टीम इंडिया नहीं खेलेगी एक भी मुकाबला! जानें क्या है वजह?

Exit mobile version