17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को World Cup जिताने वाला कोच अब देगा पाकिस्तान का साथ, जानें क्या कहा

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन को सफेद गेंद टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. कर्स्टन ने कोच बनते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. उन्होंने बताया है कि वह सबसे पहले कौन सा काम करेंगे.

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को एक बड़ा फैसला करते हुए विश्व कप विजेता गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को वनडे और टी20 आई के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी टेस्ट क्रिकेट में टीम के मुख्य कोच होंगे. पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद को सभी प्रारूपों में टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है. कर्स्टन का भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ पहले भी सफल कार्यकाल रहा है. एमएस धोनी की अगुवाई में जब भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब कर्स्टन टीम इंडिया के मुख्य कोच थे. पाकिस्तान टीम का कोच बनने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए कर्स्टन ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य पाकिस्तान की सफेद गेंद टीम को एकजुट करना है.

कर्स्टन को इस जिम्मेदारी का था इंतजार

गैरी कर्स्टन ने कहा कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में पाकिस्तान की पुरुष टीम को कोचिंग देने और कुछ समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्षेत्र में फिर से शामिल होने की जिम्मेदारी उठाना एक बहुत बड़ा सम्मान है. मैं इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं और पाकिस्तान की टीम में सकारात्मक योगदान देने का लक्ष्य रखता हूं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के खूबसूरत पहलुओं में से एक इसकी सार्वभौमिकता है. जब हम खेल पर चर्चा करते हैं तो विभिन्न संस्कृतियों में एक साझा समझ होती है.

एमएस धोनी ने IPL में बनाया धांसू रिकॉर्ड, कोई नहीं है टक्कर में

कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

टीम को एकजुट करना है लक्ष्य

उन्होंने आगे कहा कि मेरा लक्ष्य पाकिस्तान की पुरुष टीम को एकजुट करना, उनकी प्रतिभाओं का उपयोग करना और सफलता हासिल करना है. मैदान पर एक साथ रहना ही प्रदर्शन को बेहतर बनाता है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में कर्स्टन की रणनीति टीम चयन में निरंतरता को प्राथमिकता देने पर केंद्रित है. वह एक स्थिर और सुसंगत वातावरण बनाना चाहते हैं जिससे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिले.

IPL में गुजरात के कोच हैं कर्स्टन

कर्स्टन इस समय आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के मेंटोर हैं. उनके 22 मई से पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से कार्यभार संभालने की उम्मीद है. इंग्लैंड में पाकिस्तान की टीम टी20 मैच खेलेगी. टीम वहीं से जून में टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका की यात्रा करेगी. पाकिस्तान पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद काफी बदलाव से गुजरा है. उसी समय से पीसीबी पूर्णकालिक मुख्य कोच की तलाश में था, जो अब खत्म हुई है. पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में नॉकआउट चरण में प्रवेश करने में विफल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें