26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Test Championship: ‘द ओवल’ में 2023 और ‘लॉर्ड्स’ में 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का होगा फाइनल मैच

ICC ने World Test Championship 2023 के फाइनल और 2025 एडिशन के फाइनल का आयोजन के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी है. 2023 का फाइनल ओवल में जबकी 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेले जाएगा.

World Test Championship Final: आईसीसी ने बुधवार को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल ओवल में जबकी 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेले जाने की घोषणा कर दी है. इन दोनों जगहों को लेकर फाइनल मुहर लग गई है. बता दें कि साल 2021 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैंम्पटन में खेला गया था. यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड चैंपियन बना था.

फाइनल लिए दो प्रतिष्ठित मैदानों की पुष्टि

ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि उन्हें अगले दो चक्रों के फाइनल लिए दो प्रतिष्ठित मैदानों की पुष्टि करने में खुशी हो रही है. आईसीसी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में उन्होंने कहा, ‘हम अगले साल के ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी द ओवल में करते हुए खुश हैं, जिसमें इतनी समृद्ध विरासत और अद्भुत माहौल है, जो कैलेंडर (मौसम और समय) पर इस तरह के महत्वपूर्ण स्थिरता के लिए आदर्श है.’


Also Read: IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें
2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लॉर्ड्स में

उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद हम 2025 के फाइनल को लॉर्ड्स में खेले जाएंगे, जो खिताबी टेस्ट के लिए एक उपयुक्त मैदान है. साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच पिछले साल का फाइनल एक मनोरंजक मुकाबला था और मुझे यकीन है कि दुनिया भर के प्रशंसक ओवल में अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल की प्रतीक्षा कर रहे होंगे.’ आईसीसी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का भी धन्यवाद किया.

कब होंगे फाइनल मुकाबले?

2023 और 2025 दोनों आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीखों की पुष्टि जल्द की जाएगी. बता दें कि जुलाई में बर्मिंघम में ICC की वार्षिक आम बैठक के दौरान इंग्लैंड को अगले दो WTC फाइनल के लिए मेजबान के रूप में चुना गया था. बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा चरण चार अगस्त को शुरू हुआ और यह अगले साल 31 मार्च तक चलेगा. आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस समय डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं.

Also Read: Pro Kabaddi League 2022: सात अक्टूबर से होगा प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का आगाज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें