गांगुली-धौनी से भी आगे निकले विराट, 67 सालों में भारत ने विदेश में जीते थे सिर्फ 13 टेस्ट कोहली के आते ही बदल गया आंकड़ा

1970 के दशक में बड़ी टीमों से टेस्ट सीरीज जीतनी तो शुरू कर दी थी, लेकिन विदेशों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब था. टीम इंडिया ने 1932 से 1999 तक विदेशी धरती पर सिर्फ 13 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2021 2:21 PM
  • विदेशी धरती पर 2000 के बाद सुधरा है टीम इंडिया का प्रदर्शन.

  • 1932 से 1999 तक विदेश में भारत ने सिर्फ 13 टेस्ट जीते.

  • गांगुली, धौनी व कोहली की कप्तानी में बनायी पहचान.

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जायेगा. पहली बार भारतीय टीम टीम त​टस्थ स्थल पर मैच खेलने मैदान में उतरेगी और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारत की चिंता भी बढ़ा दी है. हालांकि हाल के दौरों में भारत ने विदेश में कई सीरीज जीते हैं, जिसको देखते हुए मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए भी आसान नहीं होगा. भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 89 साल पहले 1932 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

1970 के दशक में बड़ी टीमों से टेस्ट सीरीज जीतनी तो शुरू कर दी थी, लेकिन विदेशों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब था. टीम इंडिया ने 1932 से 1999 तक विदेशी धरती पर सिर्फ 13 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी. सौरभ गांगुली के टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद वर्ष 2000 से विदेशों में भी भारत का डंका बजने लगा. इस सफर को महेंद्र सिंह धौनी ने नयी ऊंचाई प्रदान की, तो कप्तान कोहली भी बादशाहत आगे बढ़ा रहे हैं.

Also Read: कोहली ने जडेजा की गेंद पर लगाया ऐसा गगनचुंबी छक्का कि देखते रह गये सारे खिलाड़ी, VIDEO हुआ वायरल
फाइनल जीतते ही इतिहास रचेगी भारतीय क्रिकेट टीम

आइसीसी की यह पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है. ऐसे में यदि टीम इंडिया यह खिताब जीतती है, तो वह कोई दो आइसीसी टूर्नामेंट का पहला सीजन जीतने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जायेगी. इससे पहले टीम इंडिया 2007 में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में चैंपियन बनी थी.

2000 के बाद आठ बार आइसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुकी है टीम इंडिया चार बार जीती

  • टूर्नामेंट फाइनल खेला जीता

  • वनडे विश्व कप 02 01

  • टी-20 विश्व कप 02 01

  • चैंपियंस ट्रॉफी 04 02

09 बार ओवरऑल आइसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम पहुंची है और पांच बार खिताब जीतने में सफल रही है. 10वां फाइनल खेल ऑस्ट्रेलिया की करेगा बराबरी.

टीम -फाइनल खेली

  • ऑस्ट्रेलिया-10

  • भारत-09

  • इंग्लैंड-08

  • श्रीलंका-08

  • वेस्टइंडीज-08

  • पाकिस्तान-05

  • न्यूजीलैंड-04

  • द अफ्रीका-01

Next Article

Exit mobile version