IND vs AUS: क्या अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने के बाद WTC फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? जानिए पूरा समीकरण

WTC Final Scenarios: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के बाद क्या टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच पाएगी? श्रीलंका कैसे पहुंच सकती है फाइनल में. जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा समीकरण.

By Sanjeet Kumar | March 13, 2023 10:57 AM

WTC Final Scenarios Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रा की ओर जाता दिख रहा है. दरअसल, अहदाबाद टेस्ट के पहले दो दिन बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि क्या अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी? तो आइए जानते हैं WTC का पूरा समीकरण.

क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण?

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं, अब दूसरी टीम के लिए भारत और श्रीलंका की टीम रेस में है. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दूसरी टीम का फैसला न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच से होगा. हालांकि, श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराना होगा, जो की श्रीलंकाई टीम के लिए आसान नहीं होगा. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 68.52 फीसदी प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. जबकि भारतीय टीम के 60.29 फीसदी प्वॉइंट्स हैं. वहीं, श्रीलंका 53.33 फीसदी प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.

Ind vs aus: क्या अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने के बाद wtc फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? जानिए पूरा समीकरण 2
श्रीलंका कैसे पहुंच सकती है फाइनल में?

श्रीलंका की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सबसे पहले दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे और साथ ही यह दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया या तो चौथा टेस्ट मैच ड्रा करा ले या फिर हार जाए. वहीं, अगर न्यूजीलैंड सीरीज में कम से कम एक मैच भी जीत लेता है तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. इसके अलावा भारत के लिए अच्छी बात है कि अगर श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज 0-0 की बराबरी पर छूटता है तो इस स्थिति में टीम इंडिया फाइनल में जाएगी.

Also Read: IND vs AUS: क्या बीमार हैं Virat Kohli? अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर अक्षर पटेल ने दिया चौंकाने वाला बयान

Next Article

Exit mobile version