Loading election data...

WTC Final में बारिश बना विलेन तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे किया टाइमपास, BCCI ने शेयर किया वीडियो

World Test Championship, ICC WTC Final 2021: बारिश के कारण मैच शुरू होने की अनिश्चिता के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की. बीसीसीआई ने पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद खिलाड़ियों की मस्ती का एक वीडियो शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2021 9:29 AM

ICC WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन का खेल शुक्रवार को यहां बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे अब यह मैच आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित दिन यानी छठे दिन तक खेला जायेगा. क्योंकि पहले दिन ही छह घंटे का खेल बर्बाद हो गया. चारों तरफ पानी जमा होने के कारण मैदान काफी गीला हो गया था, जिसे सुखाने की अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद पहले दिन का खेल होना संभव नहीं था.

बारिश के कारण मैच शुरू होने की अनिश्चिता के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की. बीसीसीआई ने पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद खिलाड़ियों की मस्ती का एक वीडियो शेयर किया है. बीसीसीआई ने वीडियो ट्वीट कर लिखा बारिश की वजह से पहले दिन बिना गेंद डाले ही खेल रद्द हो गया. लेकिन बारिश के कारण खिलाड़ियों को जो ब्रेक मिला उसमें उन्होंने डार्ट का मजा लिया. इस वीडियो में अश्विन के साथ टीम इंडिया का स्पोर्ट स्टाफ डाट खलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अश्विन सटीक निशाना लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

रविवार तक साफ हो जायेगा मौसम

रविवार तक मौसम साफ होने का अनुमान है. रविवार और सोमवार को धूप निकल सकती है. हालांकि बीच-बीच में बारिश के फुहारें भी देखी जा सकती हैं. हालांकि, आइसीसी ने 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है. पर मौसम के हालात को देखते हुए यह काफी नहीं लग रहा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस लो प्रेशरवाले इलाकों में आता है. यह प्रेशर उत्तर की ओर बढ़ेगा और साउथम्पटन पहुंचेगा. एक्यूवेदर रिपोर्ट के मुताबिक साउथम्पटन में मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश की कम संभावना है. डेढ़ घंटे बारिश हो सकती है. अगले तीन दिन भी कम बारिश होगी. साउथम्पटन में मैच के दूसरे दिन भी बादल छाये रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version