DC vs MI Dream11: WPL फाइनल की बेस्ट ड्रीम 11 देखें यहां, बना सकती है आपको ‘करोड़पति’

Delhi Capitals vs Mumbai Indians Dream 11: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज (26 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में होगा.

By Sanjeet Kumar | March 26, 2023 1:47 PM
an image

WPL 2023 Final, DC vs MI Dream11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल आज (26 मार्च) खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. एक तरफ हरमनप्रीत कौर की मुंबई टीम अब तक शानदार फॉर्म में रही हैं. वहीं, दिल्ली की टीम का प्रदर्शन भी दमदार रहा है. ऐसे में डब्ल्यूपीएल का खिताब जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच जंग बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं फाइनल की बेस्ट ड्रीम 11 जो आपको करोड़पति भी बना सकती है. आप अपनी फैंटसी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को चुन सकते हो, किसे कप्तान और उपकप्तान बनाना सही रहेगा.

WPL फाइनल में दिल्ली और मुंबई के बीच होगी कड़ी टक्कर

दिल्ली कैपिटल्स ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका में टॉप पर रहकर सीधे डब्ल्यूपीएल फाइनल में जगह बनाई है. दिल्ली ने 8 मैचों में 6 जीते जबकि 2 में हार झेली. वहीं, मुंबई इंडियंस ने ग्रुप स्टेज के 8 मैचों में 6 जीते और 2 हारे, लेकिन उसका नेट रन रेट दिल्ली से कम था. जिसके बाद एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

मैग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिगेज, मरीजनने कप्प, जेस जोनासन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडेय, पूनम यादव.ै

Also Read: WPL 2023 Final Live Streaming: आज दिल्ली और मुंबई के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, जानिए कब-कहां देख सकेंगे लाइव
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मेथ्युज, नताली सिवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकार, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमाईरा काजी, जीर्तीमानी कलिता, साइका इशाक.

DC vs MI Dream11 Prediction: ड्रीम11 टीम

हेले मेथ्युज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मैग लैनिंग, शैफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकार, मरीजनने कप्प, नताली सिवर (उपकप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर),साइका इशाक, राधा यादव, इसी वोंग.

कब और कहां देखें लाइव?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप फ्री में देखा जा सकता है.

Exit mobile version