WPL 2023, DC vs GG Playing XI: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज (16 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और 5 में से चार मैचों में जीत हासिल की है. जबकि गुजरात का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और टीम को 5 में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. ऐसे में गुजरात के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण मुकबाला होने वाल है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स.
बता दें कि गुजरात जायंट्स की कमान स्नेह राणा के हाथों में होगी तो दिल्ली कैपिटल्स को मेग लैनिंग संभालती हुई नजर आएंगी. इस मैच में से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की और 8 अंकों के साथ डब्ल्यूपीएल प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. जबकि गुजरात को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की टीम सिर्फ 2 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. एक तरफ दिल्ली की टीम अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं, गुजरात खुद को टूर्नामेंट में जीवित रखने के इरादे से उतरेगी.
ब्रेबोन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आता है. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और वह जमकर रन बरसाते हैं. इस विकेट पर लक्ष्य चेज करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है. यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है. इस ग्राउंड पर 175 रनों का स्कोर एक बहुत ही बढ़िया टोटल रहेगा. ऐसे में आज होने वाले मैच में टीम टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
Also Read: WPL 2023: ‘कनिका 360 डिग्री खिलाड़ी हैं’, यूपी वॉरियर्स पर RCB की जीत के बाद कप्तान मंधाना ने दिया बयान
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच गुरुवार (16 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.हैं.
मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस