Loading election data...

WPL 2023: लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम का नाम होगा UP Warriorz, 13 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम का नाम यूपी वारियर्ज होगा. 13 फरवरी को महिल प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. बीसीसीआई ने 409 खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट किया है. इसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं.

By Agency | February 10, 2023 9:03 PM

महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में लखनऊ की फ्रेंचाइजी का नाम यूपी वारियर्ज होगा. कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस साल की डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों में से एक, यूपी वॉरियर्ज को कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित नीलामी में 757 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यूपी वारियर्ज के लोगो को देखें तो सारस पक्षी एक शील्ड पर बैठा है, जिसके पंख सूर्य की किरणों की तरह फैले हैं. एक पंख तलवार की तरह दिख रहा है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन लुईस को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जबकि अर्जुन अवार्डी अंजू जैन सहायक कोच होंगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एशले नोफके गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया से चार बार की विश्व चैंपियन लिसा स्टालेकर मेंटर होंगी.

Also Read: WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को, 409 क्रिकेटरों पर लगेगी बोली

इंग्लैंड की महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच लुईस काफी अनुभवी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर 500 से अधिक मैचों में 1200 से अधिक विकेट हासिल किये हैं. डब्ल्यूपीएल का आयोजन मुंबई में चार से 26 मार्च तक किया जायेगा. पुरुषों के आईपीएल से पहले इस आयोजन को समाप्त करने की योजना है. ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में इसके सभी 22 मैच खेले जायेंगे.

डब्ल्यूपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है. नीलामी में देश और विदेश के 409 खिलाड़ी भाग लेंगे. कुल 1525 नामों में से इनको शॉटलिस्ट किया गया है. 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं. खिलाड़ियों के लिए सबसे अधिक आधार मूल्य 50 लाख रुपये है.

Next Article

Exit mobile version