WPL 2023 MI vs RCB Playing XI: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 19वें मैच में आज (21 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना आमने-सामने होंगी. मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि आरसीबी का सफर समाप्त हो गया है. ऐसे में टीम इस मैच के साथ टूर्नामेंट को सकारात्मक नोट पर समाप्त करना चाहेगी. तो वहीं मुंबई की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अंक तालिका में फिर से पहले स्थान पर पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स.
डब्ल्यूपील 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल उल्ट रहा है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने लगातार 5 जीत के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद पिछले दो मैचों में लगातार दो हार का सामना किया. हालांकि, लगातार दो हार से टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, आरसीबी की शुरुआत सबसे खराब रही और टीम को लगातार 5 मैच गंवाने के बाद पिछले दो मैच में जीत मिली और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.
मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले पांच डब्ल्यूपीएल टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन रहा है. यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों का दबदबा अधिक हो सकता है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, शोभना आशा, रेणुका सिंह/कोमल जंजाद
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सायका इशाक, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 3:30 बजे खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप देखा जा सकता है.