WPL MI vs DC Playing XI: मुंबई के सामने होगी दिल्ली की चुनौती, यहां जानें संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स

Mumbai Indians vs Delhi Capitals: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 18वें मैच में आज (20 मार्च) मुंबई इंडिंयस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग आमने-सामने होंगी. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स.

By Sanjeet Kumar | March 20, 2023 2:54 PM
an image

WPL 2023, MI vs DC Playing XI: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 18वें मैच में आज (20 मार्च) मुंबई इंडिंयस की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई ने इस टूर्नामेंट टीम ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक खेले छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की है. इसी के साथ मुंबई टीम प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई हैं. दूसरी ओर, मेग लैनिंग की टीम दिल्ली कैपिटल्स भी अपने 6 मैचों मे से चार में जीत हासिल की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट

मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले पांच डब्ल्यूपीएल टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 126 रन रहा है. यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों का दबदबा अधिक हो सकता है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.

कब और कहां देखें लाइव?

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप देखा जा सकता है.

Also Read: ‘MS Dhoni अभी 3-4 साल और IPL खेलेंगे’, चाहर के बाद शेन वॉटशन ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, धारा गुर्जर, जिंतमणि कलिता, सायका इशाक.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI

मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.

Exit mobile version